Sidhu Moose Wala News: पुणे पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी शूटर संतोष जाधव को हिरासत में ले लिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुणे देहात पुलिस ने जाधव के एक साथी को भी पकड़ा है जो मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है .


उन्होंने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल आज दिन में इस बारे में मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी दे सकते हैं . अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जाधव को 2021 में पुणे जिले के मंचर थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में वह एक साल से फरार था और उसका तथा उसके एक साथी नागनाथ सूर्यवंशी का नाम मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया है.


पुणे देहात पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान 2021 हत्याकांड के बाद जाधव को पनाह देने के आरोप में सिद्धेश कांबले उर्फ ​​महाकाल को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने पटकथा लेखक सलीम खान और उनके अभिनता बेटे सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजने के संबंध में भी महाकाल से पूछताछ की थी. अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने जाधव का पता लगाने के लिए पिछले सप्ताह कई दलों को गुजरात और राजस्थान भेजा था.


चार-पांच राज्यों की पुलिस लगी थी- दिलीप वल्से पाटिल
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल ने रविवार को कहा था कि चार-पांच राज्यों के पुलिस दल पिछले महीने पंजाब में हुई लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले (की जांच) पर काम कर रहे हैं तथा महाराष्ट्र का आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) भी उस पर नजर रख रहा है.


दिल्ली पुलिस ने हाल में कहा था कि लौरेंस बिश्नोई इस हत्या का षडयंत्रकर्ता है और यह भी कि उसने मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छह निशानेबाजों (शूटर) की पहचान की है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि गायक की मौत संगठित रूप से खुलेआम की गयी हत्या थी.


जांचकर्ताओं ने यह भी खुलासा किया था कि हाल में महाराष्ट्र में पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये महाकाल उर्फ सिद्धेश कांबले को पता था कि मूसेवाला की हत्या होने जा रही है और वह हत्या से पहले गैंगस्टर विक्रम बरार के संपर्क में था.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन आया सामने, जानें- कैसे जुड़ा है तार


Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने की मोहन भागवत के बयान की तारीफ, नुपुर शर्मा मामले में बीजेपी पर बोला हमला