Maharashtra: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का महाराष्ट्र कनेक्शन आया सामने, जानें- कैसे जुड़ा है तार
Pune Police ने एक मामले में सौरभ महाकाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस में भी सामने आया है. अब उससे इस सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.
Siddhu Moosewala Murder Connection: पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के तार अब महाराष्ट्र (Maharashtra) से जुड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल पुणे पुलिस (Pune Police) ने सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) नाम के शूटर को एक अन्य केस में गिरफ्तार किया है. यह उन शातिर शूटर्स में शामिल है जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस में हुई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि सौरभ महाकाल संतोष यादव गैंग का सदस्य है. संतोष यादव पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वहीं महाकाल का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी है और उस पर राजस्थान में भी कुछ केस दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई 20 जून तक पुलिस रिमांड में है और अब पंजाब पुलिस भी उसके साथ पूछताछ करेगी.
मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंट लॉरेंस बिश्नोई
मूसेवाला मर्डर केस की जांच में पंजाब पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक जो खुलासा हुआ है उसके मुताबकि मूसेवाला मर्डर केस का मास्टर माइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. लॉरेंस का करीबी सचिन बिश्नोई का केस से सीधा संबंध नहीं है लेकिन सचिन बिश्नोई ने हत्याकांड में सहयोग देने का काम किया है. दिल्ली पुलिस ने ये खुलासा लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद किया है. ऐसे में अभी कुछ और खुलासे हो सकते हैं.
इस बीच पुणे से महाराष्ट्र पुलिस ने सौरभ महाकाल नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया जिसका सीधा कनेक्शन मूसेवाला मर्डर केस से है. हालांकि महाकाल की गिरफ्तारी दूसरे केस में हुई है लेकिन मूसेवाला मर्डर केस में भी उसके साथ पूछताछ की जाएगी.