Mumbai: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Angel Rai को जान से मारने की धमकी, अब एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
Angel Rai Threats: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजल राय को अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह डरी हुई हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Angel Rai Death Threats: मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजल राय को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं, जिससे वह बेहद डरी हुई हैं. धमकियों से परेशान होकर एंजल ने अब कानूनी कदम उठाते हुए बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
एंजल राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात शख्स उन्हें अश्लील मैसेज भेज रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह शख्स उन्हें जिंदा जलाने और टुकड़ों में काटने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने उनके बयान के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
वेब सीरीज 'घोटाला' रिलीज के बाद मिली धमकियां
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला तब और गंभीर हो गया जब एंजल राय की वेब सीरीज "घोटाला" का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके बाद से धमकियों की संख्या और तीव्रता बढ़ गई है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह लगातार मानसिक तनाव में हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है.
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किए मामले
पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 75, 78, 79, 351 (3), 352, 356 (2) और IT Act के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि एंजल राय सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 25.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह न केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं बल्कि म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
फिलहाल, एंजल राय ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है और जांच पूरी होने तक कोई भी बयान देने से इनकार किया है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
