कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करना सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पड़ा भारी, अरेस्ट
Emergency Movie Controversy: फिल्म ‘इमरजेंसी’ के समर्थन में भड़काऊ सामग्री पोस्ट कर सिखों तथा मुसलमानों के बीच सौहार्द खराब करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक सोशल मीडिया को गिरफ्तार किया है.
Emergency Movie Controversy: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट करने और सिखों तथा मुसलमानों के बीच सौहार्द खराब करने की कोशिश करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 27 वर्षीय एक सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ को हिरासत में लिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान फैज़ान अब्दुल ज़मीर अंसारी के रूप में हुई है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अंसारी ने संभावित रूप से सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के इरादे से पोस्ट किया था. उस पोस्ट में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन का निमंत्रण दिया गया था, जो इमरजेंसी फिल्म की रिलीज से जुड़ा था.
माहिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने कहा कि विवादास्पद पोस्ट में दावा किया गया है कि मुंबई से हजारों मुस्लिम बुधवार को फिल्म के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए माहिम दरगाह के बाहर इकट्ठा होंगे. सोशल मीडिया पोस्ट में अंसारी का मोबाइल नंबर भी शामिल था, जिसपर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लिया.
माहिम पुलिस स्टेशन में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में फैज़ान अब्दुल ज़मीर अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था और मामले में आगे की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैज़ान अब्दुल ज़मीर अंसारी से पूछताछ की जा रही है.
6 सितंबर को फिल्म रिलीज को लेकर बना सस्पेंस
इससे एक दिन पहले बंबई हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के तत्काल सर्टिफिकेटशन देने संबंधी कोई भी निर्देश देने से इनकार कर दिया था. इससे आशंका जताई जा रही है कि फिल्म निर्धारित तारीख 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी. शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और गलत ऐतहासिलक तथ्य दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:उद्धव ठाकरे के CM चेहरे पर शरद पवार का इनकार! आदित्य ठाकरे बोले- 'कोई भी मुख्यमंत्री पद...'