Mumbai News: भारत विविधताओं से भरा देश है जहां हर क्षेत्र की भाषा और संस्कृति ही केवल अलग और अनूठी नहीं है बल्कि खानपान के तौर-तरीके भी एकदूसरे से एकदम जुदा और खास हैं. इसमें मुंबई नगरी भी है जिसकी चर्चा बॉलीवुड और शेयर बाजार को लेकर तो होती है वहीं खानपान क शौकीन लोगों के बीच 'वडा पाव' के कारण यह चर्चा का केंद्र रहती है.


हर मुंबईवासी के किचन में यह आमतौर पर मिल जाता है तो वहीं दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग इसका स्वाद जरूर चखना चाहते हैं. लेकिन पिछले दिनों एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने 'वडा पाव' को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि उन्होंने आलोचनाओं को ही दावत दे दी.  आइए जानते हैं कि कौन हैं ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और उन्होंने ऐसा क्या कहा कि लोग भी हैरान हैं. 


इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का नाम साक्षी शिवदासानी है जो 'द हैविंग सेड दैट शो' में शरीक हुई थीं. इस शो में उन्होंने कहा, ''वडा पाव कचरा है और मैं इससे दिल की गहराइयों से नफरत करती हूं.'' इस पर एक होस्ट उनसे पूछा कि क्या आप मुंबई से नहीं हैं? तो साक्षी कहती हैं कि ''हां मैं मुंबई से ही हूं.'' होस्ट पूछता है कि फिर क्या दिक्कत है? साक्षी जवाब में कहती हैं, ''उबले हुए आलू और ब्रेड का कोई सेंस नहीं बनता.'' दूसरा होस्ट बिना समय गंवाए जवाब देता है कि ''पहला तो ये कि यह उबले हुए आलू नहीं होते बल्कि फ्राइड होते हैं और पाव होता है ब्रेड नहीं, फिर उसमें चटनी का इस्तेमाल करते हैं.'' हालांकि साक्षी दोनों ही होस्ट की बातों से कन्वींस होती नहीं दिख रही थीं.






साक्षी के तर्क से नाखुश सोशल मीडिया यूजर्स
साक्षी ने आगे कहा, ''चटनी में ऐसा क्या है. उसे तो किसी के साथ भी खाया जा सकता है.आलू और ब्रेड का कोई कॉम्बिनेशन नहीं होता है.'' साक्षी शिवदासानी ने कहा कि उन्हें वडा पाव से अच्छा समोसा पाव लगता है. वडा पाव मुंबई का फेमस व्यंजन है और इसको लेकर की गई नकारात्मक टिप्पणी का ही असर है कि अब तक इस शो के इस वीडियो वायरल हो रहा है और इसको लाखों व्यूज मिल गए हैं. साक्षी का यह बयान मुंबईवासियों को तो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंजीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ने के दिए संकेत? कहा- 'राहुल गांधी अच्छे नेता हैं लेकिन...'