Mumbai News: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सोलापुर (Solapur) जिलाध्यक्ष श्रीकांत देशमुख (Shrikant Deshmukh) का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया है जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक पार्टी नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा, ‘‘श्रीकांत देशमुख से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है और उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उन्हें हटा दिया है.’’
महिला को आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए- चित्रा वाघ
प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि वीडियो क्लिप में दिख रही महिला को आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘उचित कार्रवाई की जाएगी.’’ वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि देशमुख का उनके साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन उन्होंने धोखा दिया. वीडियो में देशमुख महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं जिसे कथित तौर पर किसी कमरे में बनाया गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
श्रीकांत देशमुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में किसे देंगे समर्थन? CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब