Solapur News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पूरा मामला 6 एकड़  जमीन को लेकर शुरू हुआ है. 6 एकड़ जमीन के लालच में चाचा ने अपनी 4 साल की भतीजी को नदी में फेंक दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के रहने वाले यशोदीप धाकने अक्सर अपने बड़े भाई को धमकी दिया करता था कि अगर  मां के नाम की गई 6 एकड़ जमीन उसके नाम से नहीं की गई तो वो उसके वंश को खत्म कर देगा. 


जमीन के मामले को लेकर अक्सर होती थी अनबन
दरअसल, यशोदीप धाकने के पिता के पास कुल 16 एकड़ जमीन थी. 16 एकड़ जमीन में से 5- 5 एकड़ जमीन दोनों भाइयों में बांटा गया था. बची हुई 6 एकड़ जमीन मां के नाम पर की गई थी. यशोदीप धाकने ये चाह रहा था कि मां के नाम से जो 6 एकड़ जमीन रजिस्टर्ड है...वो उसके नाम पर कर दी जाए. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ करता था.


चार साल की भतीजी को नदी में फेंका
20 फरवरी यानी कल के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच में अनबन शुरू हुआ. कुछ देर बाद जब यशोदीप धाकने का बड़ा भाई अपनी मां और पत्नी के साथ किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए तो ठीक उसी समय यशोदीप धाकने ने अपने बड़े भाई यशोधन धाकने की चार साल की बेटी ज्ञानदा को नदी में फेक दिया. इस घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: नौकरी देने के नाम पर ऐसे किया करते थे ठगी, मुंबई पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को यूपी के इन शहरों से किया गिरफ्तार