Solapur Family: इस घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं 72 लोग, रोजाना खाने पर खर्च होते हैं इतने रुपये, फेमस है ये परिवार
Solapur Doijode Family: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक परिवार के 72 लोग एकसाथ रहते हैं. परिवार में रोजाना खाने में ही लगभग एक हजार से 1200 रुपये का खर्च आता है. जानिए कौन है ये डोईजोडे परिवार.
![Solapur Family: इस घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं 72 लोग, रोजाना खाने पर खर्च होते हैं इतने रुपये, फेमस है ये परिवार Solapur Joint Family 72 People Live Under One Roof Maharashtra Check Details Solapur Family: इस घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं 72 लोग, रोजाना खाने पर खर्च होते हैं इतने रुपये, फेमस है ये परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/459cde701b29835534c952077a64aa071675426053252359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Biggest Joint Family in Maharashtra Doijode Family: आज के वक्त में जॉइंट फैमिली का चलन पहले की तुलना में काफी कम हो गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं आज के दौर में जिन्होंने इस चलन को जिंदा रखा है. ऐसा ही एक परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में रहता है. ये परिवार आज के वक्त में जॉइंट फैमिली (Doijode Family) की मिसाल है. ये पूरा परिवार एक ही छत के नीचे रहता है. इस पूरे परिवार में 72 लोग हैं जो एक साथ रहते हैं. ये परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर में रहता है. आपने शायद ही इस परिवार के बारे में सुना होगा. सोलापुर में रह रहे इस महाराष्ट्रीयन परिवार की चार पीढ़ियां जिनमें बुजुर्ग लोग, पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, एक ही छत के नीचे रहते हैं, जो एक सुंदर भारतीय जॉइंट परिवार का उदाहरण हैं.
रोजाना खाने में खर्च होते हैं इतने रुपये
व्यापारिक व्यवसाय चलाने वाले डोईजोडे परिवार को प्रतिदिन 10 लीटर दूध की आवश्यकता होती है और प्रत्येक भोजन के लिए 1000-1200 रुपये की सब्जियों की खपत होती है. मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला डोईजोडे परिवार करीब 100 साल पहले महाराष्ट्र के सोलापुर आ गया था.
क्या कहते हैं डोईजोडे परिवार के सदस्य?
परिवार के सदस्य अश्विन डोईजोडे कहते हैं, "हमारा परिवार इतना बड़ा है कि हमें सुबह और शाम 10 लीटर दूध की जरूरत होती है. हर खाने में लगभग 1,000-1,200 रुपये की सब्जियां खाई जाती हैं." इस बीच, परिवार की महिलाओं ने कहा कि शुरू में उन्हें परिवार के सदस्यों की संख्या के बारे में चिंता थी, लेकिन अब वे पूरे परिवार के साथ अच्छी तरह से रहती हैं. नैना डोईजोडे ने कहा, "शुरुआत में मुझे इस परिवार के पैमाने से डर लगता था. लेकिन सभी ने मेरी मदद की. मेरी सास, बहन और देवर ने मुझे घर बसाने में मदद की."
ये भी पढ़ें: House: घर नहीं अजूबा है ये! तेलंगाना में किचन और महाराष्ट्र में कमरा, जानकर आप भी कहेंगे हद है यार!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)