Solapur Food Poisoning: सोलापुर में मठ में खाना खाने के बाद 40 से ज्यादा छात्र बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका
Maharashtra Food Poisoning News: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मंदिर शहर पंढरपुर में संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण 40 छात्र बीमार हो गए हैं. इन सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Maharashtra Student Food Poisoning: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मंदिर शहर पंढरपुर में 40 से ज्यादा छात्र संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के डॉक्टर अरविंद गिराम ने बताया कि स्थानीय मठ में ‘वरकारी’ की शिक्षा प्राप्त कर रहे इन छात्रों ने चक्कर आने, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत की थी, उन्होंने बताया कि इनकी उम्र 15 से 35 साल के बीच है.
डॉक्टर ने बताया छात्रों ने रविवार को पास के मठ में भोजन किया था. जल्दी ही 40 से ज्यादा छात्रों की तबियत संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण खराब हो गई. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य और औषधि प्रशासन नमूनों की जांच कर रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार पंढरपुर में रविवार दोपहर में यह फूड पॉइजनिंग की घटना हुई है. शाम को बासुंदी, पत्ता कोबी, बेसन और चपाती खाने के बाद को उल्टी, पेट दर्द और दस्त होने लगे.
छात्रों की हालत बिगड़ता देख इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी अरविंद गिराम ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सभी की हालत स्थिर है. बीमार हुए छात्र अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनमें प्रदीप विट्ठल शिरोले, सुदर्शन कट्टा, ओंकार निर्मले, प्रणव शिंदे, पवन सुल्तानी, दर्शन जाधव, गोरख जयभद्र, विनायक नाडे, वैभव कुम्हार, आदिनाथ मलकर, केशव पवार, अभिजीत शिंदे, लक्ष्मण फुके, ऋषिकेश कोल्हे, नितिन गवाद, ऋषिक शामिल हैं.