Sons Killed Mother in Mumbai: वडाला पुलिस ने अपनी 42 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय बेस्ट बस चालक और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है. उनका मानना था कि उनकी मां काला जादू करती थी और उनकी शादी में बाधा बन रही थी. इस मामले में बस उपक्रम के कर्मचारी की प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने निर्मला विजय ठाकुर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए उसके बेटे अक्षय ठाकुर, उसके छोटे भाई और प्रेमिका कोमल भोइलकर (22) को पनवेल के पास से गिरफ्तार किया है.


सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा



अक्षय और कोमल को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि उसके नाबालिग भाई को न्याय अदालत में पेश किया गया और डोंगरी के एक पुनर्वसन केंद्र में भेज दिया गया. बता दें कि 4 जून को जब विजय ठाकुर, जो एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं, सुबह अपने वडाला के पंचशील नगर स्थित घर लौटे,उन्होंने अपनी पत्नी को चादर से ढका हुआ पाया. लंबे समय तक जब कोई हलचल न हुई तो उन्होंने अपनी पत्नी की चादर हटाई और उन्हें खून से लथपथ पाया.उन्होंने तुरंत वडाला पुलिस को इसकी सूचना दी. वडाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सतीश पवार ने कहा कि शुरुआत में यह किसी चोर द्वारा अंजाम दिया हुआ कृत्य लगा, क्योंकि ठाकुर दंपति के बेटे शहर में नहीं थे, लेकिन जब हमने आसपास के सीसीटीवी फुटेज का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया तो हमने अक्षय, उसके भाई और कोमल को तड़के क्षेत्र से बाहर निकलते देखा. 


अक्षय-कोमल की शादी में बाधा बन रही थी मां


इसके बाद पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की, पुलिस को तीनों के बयान में विसंगतियां मिलीं. इसके बाद पुलिस ने जब अक्षय से दोबारा पूछताछ की तो उसने तोते की तरह सब कुछ उगल दिया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. अक्षय ने बताया कि हाल ही में उसका बाइक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके पैस में एक स्टील की रॉड डाली गयी थी. इसके बाद उसका अपैंडिक्स का भी ऑपरेशन हुआ था. पवार ने बताया कि अक्षय और कोमल शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगा कि उनकी मां काला जादू करती है और उनकी शादी में बाधा बन रही है. 3 जून को निर्मला की अक्षय और कोमल से बहस हो गई और इसके बाद उसने अपनी मां की पीठ, चेहरे  और पेट पर चाकू से वार कर दिया, इस अपराध में कोमल और उसके भाई ने भी मदद की. पुलिस ने कहा कि अक्षय और कोमल ने निर्मला के चरित्र को लेकर नाबालिग लड़के का ब्रेनवॉश किया था, वह उनकी बातों में आ गया और उसने भी अपनी मां की हत्या में उनकी मदद की.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे Corona के मामले, आज कैबिनेट बैठक के बाद उद्धव सरकार जारी कर सकती हैं नई गाइडलाइंस


Covid-19: महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस कोरोना से हुए संक्रमित, दूसरी बार आए कोविड की चपेट में