Sonu Nigam Attacked: चेंबूर में एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ हाथापाई की बात सामने आई है. इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फाटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) के बेटे स्वप्निल फाटेरपेकर (Swapnil Phaterpekar) का जाने-माने गायक सोनू निगम से झगड़ा हो गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.


विधायक के बेटे ने दिया धक्का?
ठाकरे विधायक प्रकाश फाटेरपेकर ने सोमवार शाम को चेंबूर महोत्सव का आयोजन किया था. चेंबूर फेस्टिवल में सोनू निगम का लाइव परफॉर्मेंस था, शो के बाद सोनू निगम के स्टेज से उतरते ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. वहीं, जानकारी सामने आ रही है कि विधायक के बेटे का सोनू निगम से झगड़ा हो गया था.






सीढ़ियों से गिर पड़े सोनू निगम
धक्कामुक्की में सोनू निगम मंच की सीढ़ियों से गिर पड़े, बताया जा रहा है कि सोनू निगम के दो अंगरक्षक जो उन्हें बचाने गए थे वे भी नीचे गिर पड़े. गनीमत रही कि सोनू निगम बच गए और उनके साथ टीम का एक व्यक्ति घायल हो गया. इस बीच बीती रात सोनू को पास के जैन अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है. सोनू निगम फिलहाल सुरक्षित हैं.




दर्ज कराई शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक सोनू निगम ने आधी रात को चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सोनू निगम की शिकायत के बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे ने सोनू निगम से क्यों की लड़ाई? इस धक्का-मुक्की के पीछे मकसद क्या है? चेंबूर पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.


वीडियो तेजी से वायरल
सोनू निगम को मुक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ भी साफ नहीं है. लेकिन ट्विटर यूजर समीत ठक्कर ने एक वीडियो ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फाटेरपेकर और उनके बेटे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोनू निगम को धक्का दिया था. सोनू निमाग को कल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  


ये भी पढ़ें: Haunted Railway Station: भूतों के लिए मशहूर है भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन, मुंबई की ये जगह है बेहद 'खौफनाक'