सपा विधायक अबू आजमी ने की CM एकनाथ शिंदे जमकर की तारीफ, बकरीद से पहले कही ये बड़ी बात
Abu Azmi on Eknath Shinde: अबू आसिम आजमी ने कहा- 'महाराष्ट्र सरकार द्वारा ईद उल अजहा के लिए बुलाई गई बैठक में CM एकनाथ शिंदे का बकरा ईद की तैयारियों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए हम आभारी हैं.'
![सपा विधायक अबू आजमी ने की CM एकनाथ शिंदे जमकर की तारीफ, बकरीद से पहले कही ये बड़ी बात SP MLA Abu Asim Azmi praised Maharashtra CM Eknath Shinde After Eid al Adha preparations meeting सपा विधायक अबू आजमी ने की CM एकनाथ शिंदे जमकर की तारीफ, बकरीद से पहले कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/3be6c9c5ed47fe1dfa8b9e06abb657da1718421159479489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abu Azmi Praises CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार (14 जून) को ईद उल अज़हा लिए विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम शिंदे ने तमाम तरह की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी भी शामिल हुए और अपनी मांगों को सीएम के सामने रखा.
वहीं मांग पूरी होने पर अबू आजमी ने सीएम शिंद की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा ईद उल अज़हा के लिए बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बकरा ईद के स्लॉटर हाउस, ट्रांसपोर्ट आदि जैसे सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए हम आभारी है.
अबू आसिम आजमी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा ईद उल अज़हा (बकरा ईद) के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें महानगरपालिका कमिश्नर, मनपा अधिकारी, पुलिस कश्मीर आदि उपस्थित थे. इस बैठक में मैंने कुरेशी जमात एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों के शेष्टमंडल के साथ महत्वपूर्ण मांगों को रखा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सकारात्मक रूप से सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और ईद उल अज़हा (बकरा ईद) के दौरान किसी तरह रुकावट ना आए इस बात को सुनिश्चित किया."
आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा ईद उल अज़हा के लिए बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी का बकरा ईद के स्लॉटर हाउस, ट्रांसपोर्ट आदि जैसे सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए हम आभारी है।@CMOMaharashtra @mieknathshinde#EidUlAzha #BakraEid #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/wFemajYEy9
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 14, 2024
आजमी ने सीएम के सामने रखी ये मांग
- देवनार स्लॉटर हाउस में जानवरों पर ली जाने वाली फीस जिस तरह पिछले साल माफ की गई थी उसी तरह इस साल भी माफ करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने हामी भरी.
- देवनार स्लॉटर हाउस में व्यापारियों और खरीदारों की गाड़ियों को मुफ्त पार्किंग दी जाएगी.
- देवनार स्लॉटर हाउस में पीने का पानी मुफ्त किया जाएगा साथ ही कैंटीन आदि में बिकने वाली चीजों को MRP पर बेचा जाए ये सुनिश्चित किया जाएगा.
- देवनार स्लॉटर हाउस में सफाई के लिए ज्यादा सफाई कर्मचारियों की नियुक्त किया जाएगा.
- देवनार स्लॉटर हाउस में बैंक खोला जाएगा और ATM की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि व्यापारियों और खरीदारों को आसानी हो.
- जख्मी या बीमार जानवर कुरबानी के लिए खरीदे नहीं जाते इसके लिए व्यापारी खुद ट्रांसपोर्ट में जानवर का खास ध्यान रखते हुए कम जानवर भरते है. पूरे राज्य में जानवरों के ट्रांसपोर्ट पर छूट देने की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने सहमति जताई.
- बजरंग दल या असामाजिक तत्वों द्वारा जानवरों की गाड़ियां रोकने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- मीरा रोड के जेपी इंफ्रा में कुरबानी के जानवरों को आने से रोका जाता है, इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहकर इस मामले को जल्द सुलझाने का आदेश दिया.
अबू आजमी ने बैठक में ये भी मांग की
- हर साल देवनार स्लॉटर हाउस में टेम्पररी शेड लगाने के लिए टेंडर निकला जाता है जो बहुत साधारण होता है, जो बरसात में ख़राब हो जाता है. मेरी मांग है कि इस स्लॉटर हाउस को आवंटित फंड से इस शेड को पक्का पर्मनेंर्ट बनाया दिया जाए.
- स्लॉटर हाउस में हर शेड में सफाई की आवश्यकता है और प्रत्येक शेड की नालियों को छह बार की शिफ्ट के आधार पर साफ किया जाना चाहिए, जैसे दिन में तीन शिफ्ट और रात में तीन शिफ्ट होनी चाहिए.
- स्लॉटर हाउस में जो नई फ्लोरिंग और ड्रेन बने थे वह पूरी तरह खराब हो गए. फ्रीजर, टॉयलेट नहीं है, जो नक्शा बनाया गया उसके मुताबिक कोई काम नहीं हुआ. जो व्यापारी पैसे भरकर देवनार में आते है उनको किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही है.
- देवनार स्लॉटर हाउस में खरीदार और विक्रेता दोनों के बाजार में चोरी से बचने और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों को 24x7 पेट्रोलिंग में रहना चाहिए.
- स्लॉटर हाउस में पशु केन्द्रों के लिए वेटनरी डॉक्टरों को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि जानवर बीमार ना हो और वह सुरक्षित रह सकें.
साथ ही देवनार बाजार में कीट नाशक दो बार करना चाहिए, दिन और रात के समय, ताकि दुकानदार और खरीदार को मलेरिया या डेंगू जैसी कोई बीमारी न हो. - स्लॉटर हाउस में जगह-जगह बारिश का पानी भरने की समस्या से बचने के लिए हाउस पम्प के जरिये पानी निकाला जाना चाहिए, ताकि यदि भारी बरसात के कारण कोई आपदा आती है तो सीमित समय में बचाव कार्य किया जा सके.
- देवनार बाजार में सभी जानवरों की निगरानी और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरों की संख्या बढ़ानी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)