Mumbai Police: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को फोन पर और  व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अज्ञात शख्स ने मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है. अबू आजमी ने इस मामले में कोलाबा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. अबू आजमी ने कहा, "ये महाशय मेरे निजी फोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है.


यह मामला कोलाबा  पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा चुका है." अबू आजमी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर और मुंबई पुलिस से अपील की है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई करवाने का कष्ट करें.


पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें बीते जनवरी के महीने में भी अबू आजमी को जान से मारने की धमकी मिली थी. तब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आसिम आजमी को औरंगजेब के समर्थन वाले बयान पर जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें किसी ने कॉल किया और उनके निजी सहायक ने कॉल रिसीव की. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर कॉल पर गालियां दीं और अबू आसिम आजमी को जान से मारने की धमकी दी.


इस मामले में भी उन्होंने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


अबू आजमी की प्रशासन से मांग
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा को देखते हुए प्रशासन के सामने कुछ मांगे रखी है. आजमी ने मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती से मुंबई के आजाद मैदान में ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा करने की अनुमति मांगी है. इसके अलावा, उन्होंने पुलिस और नगर निगमों द्वारा मुंबई के बाहर से जानवरों को ले जाने वाले वाहनों को रोकने और व्यापारियों और किसानों को परेशान करने के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला. आजमी ने बताया कि उन्होंने इन मामलों पर भारती के साथ चर्चा की है, जिन्होंने बदले में, संबंधित पुलिस अधिकारियों को इस मुद्दे का समाधान करने और होने वाली असुविधा पर रोक लगाने का निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र में कैसा है राज्य सरकार का कामकाज? सर्वे में मिले हैरान कर देने वाले जवाब