'महाराष्ट्र में रमजान के दौरान मदरसों की...', सपा विधायक ने सरकार पर लगाये ये आरोप, पूछा ये सवाल
SP MLA Rais Shaikh: महाराष्ट्र में सपा विधायक रईस शेख ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार रमजान के महीने में मदरसों की ‘मैपिंग’ करा रही है.
Maharashtra Ramadan: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रईस शेख ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार रमजान के पवित्र महीने में राज्य में मदरसों की ‘मैपिंग’ करा रही है. ठाणे जिले के भिवंडी से विधायक शेख ने एक बयान में सरकार से यह भी पूछा कि इस तरह की कवायद करने से पहले समुदाय से परामर्श क्यों नहीं लिया गया या उन्हें विश्वास में क्यों नहीं लिया गया.
उन्होंने कहा कि एक ओर चुनाव आचार संहिता लागू है तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग, जिला परिषद और नगर पालिकाएं मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम व गैर-मुस्लिम छात्रों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए ‘मैपिंग’ करा रही हैं.
मदरसों का मॅपिंग बंद करें
— Rais Shaikh (@rais_shk) April 3, 2024
रमजान के पवित्र महीने और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारी राज्य में मदरसों की मॅपिंग कर रहे हैं. मदरसा संचालकों को परेशान किया जा रहा है और समाज सदमे में है. इससे मुस्लिम समुदाय में संदेह का माहौल है. सरकार ने समाज को… pic.twitter.com/SVILkqQqug
शेख ने कहा, “एक तरफ जहां सरकार डॉ. जाकिर हुसैन मदरसा आधुनिकीकरण योजना लागू कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मदरसों की ‘मैपिंग’ भी कर रही है. रमजान के पाक महीने में शिक्षा विभाग के कर्मचारी मदरसा संचालकों को जानकारी के लिए परेशान कर रहे हैं.” उन्होंने सरकार से रमजान में इस कवायद को तुरंत रोकने और इस मामले पर समुदाय के साथ बात करने की मांग की.
रईस शेख भिवंडी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य हैं. वह नगर निगम पार्षद और समाजवादी पार्टी के ग्रुप लीडर भी रह चुके हैं. उन्होंने 2012 में गोवंडी और 2017 में नागपाड़ा से बीएमसी चुनाव लड़ा और जीता. पिछले चुनाव में रईस शेख ने भिवंडी पूर्व सीट 45,133 वोटों से जीती थी. उन्होंने शिवसेना के रूपेश लक्ष्मण म्हात्रे और कांग्रेस के संतोष शेट्टी को हराया था.