Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधान सभा का विशेष सत्र कल , शिंदे सरकार साबित करेगी बहुमत, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े?
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से जारी राजनीतिक उठा पटक कल खत्म हो गई. एकनाथ शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
Maharashtra Politics: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने कल महाराष्ट्र विधान सभा (Maharashtra Assembly) का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें शिंदे सरकार (Shine Government) को बहुमत साबित करना है। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट का द एंड हो गया. इसका आगाज जितना चौंकाने वाला था, अंजाम भी उतना ही हैरतअंगेज रहा. 21 जून को अचानक शिवसेना (Shiv Sena) के खेमे में हलचल मची और धीरे-धीरे 39 विधायक पार्टी से बागी होकर सूरत होते हुए गुवाहाटी और फिर गोवा में डेरा जमा लिया. बीजेपी का कंधा मिलते ही इनके हौसले परवान चढ़ने लगे और कल ये बागी गुट महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हो गया.
बागी गुट पिछले दस दिनों से लगातार ये दावे कर रहा है कि उसके पास बहुमत है, लेकिन फ्लोर टेस्ट अब तक नहीं हो पाया. इसलिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नई सरकार को कल बहुमत साबित करने को कहा है. जिसकी तैयारी एकनाथ शिंदे ने पहले से कर रखी है.
शिंदे के इस दावे के मुताबिक कल जो तस्वीर विधान सभा में दिख सकती है वो इस तरह की होगी. एकनाथ शिंदे का दावा है कि उन्हें 50 विधायकों को समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी के पास कुल 106 विधायक हैं. इसके साथ ही 11 और विधायक भी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. अगर इन सभी विधायकों को मिला दें तो ये बहुमत से 23 से ज्यादा हैं.
यानी बीजेपी और शिंदे गुट का दावा सही साबित हुआ तो नई सरकार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. इसके अलावा कल विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. ये पद बीजेपी के हिस्से में गई है.
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के CM बनने पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, बधाई के साथ दी ये सलाह
Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, अब बने महाराष्ट्र के सीएम