Maharashtra Vidhan Sabha: महाराष्ट्र में नई एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद अब एक बार फिर से विधानसभा सत्र चलाने की कार्यवाही तेज हो गई है. राज्य के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र यहां तीन जुलाई से शुरू होगा. महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के राहुल नारवेकर (Rahul Narwekar) ने पर्चा भरा है.


Maharashtra Politics: बीजेपी के दफ्तर पर होने वाले जश्न में शामिल नहीं होंगे देवेंद्र फडणवीस, जानें- क्या है वजह?


विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं शिंदे 
वहीं एकनाथ शिंदे के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद उनकी अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा का विशेष सत्र दो और तीन जुलाई को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अब तिथियों को पुनर्निर्धारित किया गया है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर भी मतदान होने की संभावना है. शिंदे के पास शिवसेना के बागी समूह के 39 विधायकों, निर्दलीय और छोटे दलों के 10 विधायकों और बीजेपी के 106 विधायकों का समर्थन है. शिंदे दो दिवसीय सत्र के दौरान सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.


Maharashtra News: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद राज ठाकरे ने उन्हें दिए दो सुझाव, जानें क्या कहा?