Maharashtra: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी रिक्शा को टक्कर, दो बच्चों की मौत
Maharashtra News: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) पर एक रिक्शा के पास खड़े एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह साल के एक लड़के और उसकी नौ साल की बहन की मौत हो गई.
Maharashtra News: गुरुवार शाम दहिसर (पूर्व) में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) पर एक रिक्शा के पास खड़े एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह साल के एक लड़के और उसकी नौ साल की बहन की मौत हो गई. दोनों बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिक्शा में सामान रख रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और एक अन्य 12 वर्षीय बहन घायल हो गईं.
घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बोरीवली नेशनल पार्क ब्रिज के पास शाम करीब 4.15 बजे हुई. शिकायतकर्ता, वसई निवासी 35 वर्षीय प्रवेंद्र कुमार गुप्ता एक रिक्शा चालक है, जो अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा के लिए पंजाब गया था. वे पंजाब से दोपहर करीब 2.30 बजे एक एक्सप्रेस ट्रेन से बोरीवली रेलवे स्टेशन लौटे.
परिवार पुल के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंचा और एक रिक्शा में एक दोस्त के साथ जाने का इंतजार करने लगा. दोस्त वहां आया और जैसे ही वे उसके रिक्शा में सवार हो रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक ने उसके परिवार के सदस्यों को टक्कर मार दी. उनके तीन बच्चे और पत्नी ट्रक की चपेट में आ गए, जबकि गुप्ता मामूली रूप से घायल हो गए.
ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह आगे बढ़ते हुए बाउंड्रीवॉल से जा टकराया. बच्चे आकाश, 6, आशिका, 9, आकृति 12, और उनकी मां धर्मशीला, 35, ट्रक की चपेट में आ गए. राहगीरों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई कर दी.
शताब्दी अस्पताल में भर्ती होने से पहले आकाश और आशिका को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आकृति की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि धर्मशीला खतरे से बाहर बताई जा रही है. चालक श्यामसुंदर सरोज पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज किया गया है.