SpiceJet Air Hostess Video: होली के अवसर पर स्पाइस जेट के क्रू मेंबर्स का अलग ही रूप दिखा. क्रू मेंबर्स पारंपरिक परिधानों में फ्लाइट में होली खेलते दिखे. इतना ही नहीं वे फ्लाइट में बॉलीवुड गानों पर डांस कर रहे थे और यात्रियों को भी रंग लगा रहे थे. कई लोगों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया तो वहीं कुछ लोग फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. यह सवाल शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उठाया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ''यह कैसे सामान्य बात है? लोकप्रियता हासिल करने का यह घटिया स्तर है. एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर आगमन और प्रस्थान पर ध्यान देना चाहिए न कि लाइव एंटरटेनमेंट पर ध्यान देना चाहिए."
स्पाइस जेट की सफाई
ऐसी जानकारी सामने आ रही थी कि विमान ने जब टेक ऑफ कर लिया था तब होली मनाई गई थी. लेकिन, स्पाइस जेट ने स्पष्टीकरण दिया है कि जब विमान ग्राउंड पर था तब होली मनाई गई थी. स्पाइस जेट ने होली मनाने का वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ''सिग्नेचर फेस्टिवल, सिग्नेचर सॉन्ग, और एक ऐसा जश्न जो किसी और जैसा नहीं है. हमारे क्रू ने एक ऊर्जा से भरे डांस के साथ होली को जीवंत कर दिया और यह साबित कर दिया कि परंपराएं हमारे साथ उड़ान भरती हैं. सभी सुरक्षा स्टैंडर्ड का पालन करते हुए वीडियो ग्राउंड पर फिल्माया गया है.''
प्रियंका का पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं आया पसंद
वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रू मेंबर्स यात्रियों को रंग लगाकर स्वागत कर रहे हैं और बॉलीवुड के गानों पर नृत्य कर रहे हैं जिसका आनंद यात्री भी ले रहे हैं. अधिकांश इसकी तस्वीर और वीडियो ले रहे हैं. वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखे. एक यूजर ने लिखा, ''एयरलाइंस क्रू सदस्य आनंद ले रहे हैं, ग्राहक आनंद ले रहे हैं. वीडियो देखने वाले आनंद ले रहे हैं. आपको क्या दिक्कत है.'' एक अन्य ने लिखा, "स्पाइस जेट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ग्राउंड पर डांस किया गया है."