'श्रीदेवी चौक' के नाम से जाना जाएगा लोखंडवाला का यह जंक्शन, दिवंगत अभिनेत्री के सम्मान में BMC का फैसला
Mumbai News: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में बीएमसी ने लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में एक जंक्शन का नाम उनके नाम पर रखने का ऐलान किया है. यह कार्यक्रम शनिवार की शाम को आयोजित किया जाएगा.
Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए बीएमसी ने मुंबई के लोखंडवाला के जंक्शन का नाम 'श्रीदेवी चौक' रख दिया है. श्रीदेवी इस सड़क पर ग्रीन एकर्स टावर में रहती थीं. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा भी इसी सड़क से होकर गुजरी थी, ऐसे में नगर पालिका और स्थानीय लोगों के अनुरोध पर चौक का नाम उनके सम्मान में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम आज शनिवार (12 अक्तूबर) को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा. बोनी कपूर और उनके परिवार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी के अप्रत्याशित निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा. उनके निधन के बाद भी उनकी विरासत उनके प्रशंसकों के जीवन में बनी हुई है और उनकी यादें श्रद्धांजलि के रूप में जीवित हैं.
बता दें इस इस श्रीदेवी के जीवन पर एक बायोपिक की अफवाहें भी सामने आई हैं. हालांकि, उनके पति बोनी कपूर ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है. एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, "वह बेहद निजी इंसान थीं और उनकी जिंदगी निजी ही रहनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा. जब तक मैं जीवित हूं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा."