SSC 10th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा में 95.81 फीसदी छात्र पास, जानें- लड़के या लड़कियां, किसका रहा जलवा?
10th Board Exam Results: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 95.81 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की.
Maharashtra SSC 10th Results: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE SSC) ने आज 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं कक्षा का कुल रिजल्ट 95.81 फीसदी रहा है. इस साल के नतीजों में कोंकण डिवीजन ने बाजी मारी है, जबकि नागपुर डिवीजन सबसे निचले पायदान पर रहा.
संभागवार प्रतिशत के मामले में नागपुर संभाग 94.73 प्रतिशत के साथ राज्य में सबसे निचले पायदान पर है. नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट 97.21 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 94.56 फीसदी रहा है. आंकड़ों के मुताबिक सभी कैटेगरी में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 72 विषयों में से 18 विषयों में 100 फीसदी अंक आये हैं.
नतीजों की घोषणा से पहले महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की मुख्य बातें बताई गई.
शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है. 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16 लाख 9 हजार 544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इन सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भी उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. अब नतीजे दोपहर 1 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. छात्र एक बजे से रिजल्ट चेक कर सकेंगे, साथ ही छात्र रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे. 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित होने के कुछ दिनों बाद हार्ड कॉपी छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों में उपलब्ध होगी.
पुणे - 96.44 प्रतिशत
नागपुर - 94.73 प्रतिशत
छत्रपति संभाजीनगर - 95.19 प्रतिशत
मुंबई - 95.83 प्रतिशत
कोल्हापुर - 97.45 प्रतिशत
अमरावती - 95.58 प्रतिशत
नासिक - 95.28 प्रतिशत
लातूर - 95.27 प्रतिशत
कोंकण - 99.01 प्रतिशत
Maharashtra SSC 10th Results कैसे चेक करें?
स्टेप 1- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना लॉगिन डिटेल, परीक्षा क्रमांक और माता का नाम दर्ज करें.
स्टेप 4- तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपका परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध न हो जाए.
स्टेप 5- परिणाम उपलब्ध होने के बाद, इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें या इसका प्रिंट आउट कर लें.
ये भी पढ़ें: मालेगांव में AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्त के साथ बातचीत के दौरान चली गोलियां