Stampede At Bhiwand: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कहा कि मैं सभी को भभूति दूंगा एक-एक करके पहले महिलाएं आए उसके बाद पुरुष आए लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी उम्र पड़ी की एक के पीछे एक लोग चढ़कर विभूति लेने में भगदड़ मच गई.


सभी महिलाओं ने पहले लाइन लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाए बाबा से भभूति लेने के लिए लेकिन देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उम्र पड़ी की कंट्रोल के बाहर हो गई और सभी लोग पहले भभूति पाने के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इसी दौरान गर्दि ज्यादा होने की वजह से लोग एक के ऊपर एक चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति निर्माण हो गई, लेकिन वीडियो में आप देख सकते कि कैसे जो आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकाला और स्टेज पर बैठा दिया.






इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन लोगों को एक साइड में बैठा दिया गया.


पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया
जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा की भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए और इसके बाद लोग और एक के पीछे एक स्टेज पर चढ़ने लगे, जिसके वजह से वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया. फिलहाल इस घटना में किसी की हताश होने की जानकारी नहीं है.


वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से भगदड़ जैसी स्थिति निर्माण होने की वजह से पुलिस ने हल्का बल का उपयोग करके भी गर्दी को हटाने बढ़ाने का प्रयास किया.


ये भी पढ़ें: 2006 नांदेड़ ब्लास्ट केस में 19 साल के बाद फैसला, कोर्ट ने 12 आरोपियों को किया बरी