Maharashtra: गृह मंत्री Dilip Valse का बयान, 'राज्य में यौन उत्पीड़न के 2600 से ज्यादा मामले फॉरेंसिक लैब में लंबित'
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि राज्य की फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में यौन उत्पीड़न से जुड़े 2,600 से अधिक मामले लंबित हैं.
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि राज्य की फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में यौन उत्पीड़न से जुड़े 2,600 से अधिक मामले लंबित हैं. विधान परिषद में प्रज्ञा सातव द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाटिल ने कहा कि इस साल जनवरी तक बच्चों के यौन उत्पीड़न से संबंधित कुल 1,619 मामले और महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित 1,052 मामले राज्य की फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में लंबित थे.
उन्होंने कहा, "नई फॉरेंसिक प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना है और नासिक, औरंगाबाद तथा अमरावती में फास्ट ट्रैक डीएनए इकाइयों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी आ गई है." पाटिल ने कहा कि गृह विभाग के अपराध ब्यूरो की 2020 में तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं पर हमलों से संबंधित मामलों में दोषसिद्धि दर 15.3 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हमले से जुड़े करीब 2,29,000 मामले महाराष्ट्र की अदालतों में लंबित हैं.
कानून व्यवस्था को लेकर बीड के एसपी पर होगा एक्शन
गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने विधानसभा को बताया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायतों पर बीड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को छुट्टी पर भेजा जाएगा और 15 दिन में मामले की जांच की जाएगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायकों- प्रकाश सोलंकी और संदीप क्षीरसागर ने कहा कि स्थानीय पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने में विफल रही है.
क्षीरसागर ने आरोप लगाया कि बीड में सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा बालू माफिया अनियंत्रित है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नमिता मूंदडा ने कहा कि वह हाल ही में अपने बच्चे और पति के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र बीड में गन्ने का रस पीने के लिए निकली थीं और पास में स्थित अवैध शराब की एक दुकान से बाहर आ रहे लोगों ने उनके साथ जबरन तस्वीरें लेने की कोशिश की.
नमिता ने सदन में कहा, "जब मैंने यह कहकर मना किया कि मैं अपने परिवार के साथ हूं, तो उन लोगों ने हंगामा किया. मैंने पुलिस से संपर्क किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया." वलसे पाटिल ने कहा कि वह बीड जिले के विधायकों की बैठक बुलाएंगे और 15 दिन में सभी आरोपों तथा घटनाओं की जांच कराएंगे.
यह भी पढ़ें
Money Laundry Case: ED की हिरासत से आर्थर रोड जेल पहुंचे नवाब मलिक, कुछ इस अंदाज में आए नजर