Russia-Ukraine War: नासिक के रहने वाले छात्र ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पालतू कुत्ते के वीजा के लिए किया घंटों किया इंतजार
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को धीरे-धीरे देश वापस लाया जा रहा है. इस सब के बीच कई भारतीय छात्रों ने मानवता की एक खास मिसाल पेश की है.
![Russia-Ukraine War: नासिक के रहने वाले छात्र ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पालतू कुत्ते के वीजा के लिए किया घंटों किया इंतजार Student set example of humanity, waited for hours in war for pet dog visa Russia-Ukraine War: नासिक के रहने वाले छात्र ने पेश की इंसानियत की मिसाल, पालतू कुत्ते के वीजा के लिए किया घंटों किया इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/277b4e401dee41e684967f72221f3961_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को धीरे-धीरे देश वापस लाया जा रहा है. इस सब के बीच कई भारतीय छात्रों ने मानवता की एक खास मिसाल पेश की है. युद्ध के बीच से बच कर लौट रहे छात्र अपने साथ अपने पालतू जानवर भी ला रहे हैं. नासिक के रहने वाले रोहन अंभूरे ने भी ऐसी ही मिसाल पेश की है. रोहन ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में छठे साल के छात्र हैं.
रोहन अंभूरे ने यूक्रेन छोड़ने से पहले चार अतिरिक्त दिन इंतजार किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसका पालतू कुत्ता- डेल्टा नामक एकअलास्का हस्की - उनके साथ आ सकता है. डेल्टा को यूक्रेन छोड़ने या अन्य देशों में जाने की अनुमति देने के लिए अम्बुरे को कुछ समय की आवश्यकता थी.
वीजा के लिए किया इंतजार
उन्होंने बताया, “यहां तक कि पालतू जानवरों को भी देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. छठे वर्ष में होने के कारण, फाइनल से पहले कुछ समय बचा था, मैंने उसका पासपोर्ट बनाने की योजना बनाई थी. हालांकि, युद्ध के कारण, प्रक्रिया को तेज करना पड़ा. पासपोर्ट सुविधा में समय लग रहा था क्योंकि सिस्टम दबाव में था.'' बता दें कि रोहन शुक्रवार देर रात डेल्टा के साथ नई दिल्ली में उतरे. वह अब कुत्ते के साथ घर वापस आ गया है.
नासिक में घर पर एक काला लैब्राडोर रखने वाले अंबुरे ने कहा कि उन्हें डेल्टा तब मिला जब पिल्ला सिर्फ दो महीने का था. अम्बुरे डेल्टा को पीछे नहीं छोड़ सके. इसलिए सभी दस्तावेज ठीक कर लेने के बाद उन्होंने बस से यात्रा शुरू की. 28 फरवरी से शुरू होकर, अंबुरे को ओडेसा से मोल्दोवा सीमा तक पहुंचने में पांच घंटे लगे, फिर सीमा से मोल्दोवा की राजधानी चिसीनाउ तक आठ घंटे और वहां से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट तक आठ घंटे लग गए. उन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा बुखारेस्ट से C-17 विमान में एयरलिफ्ट किया गया था.
अपने खाने में से देता था खाना
हालांकि वह समझता है कि मोल्दोवा को पार करने की अनुमति देने से पहले उसे कुछ घंटों का इंतजार क्यों करना पड़ा, लेकिन मोल्दोवा में एक आश्रय में खराब व्यवहार के कारण अम्बुरे को जो नहीं मिलता है. अंभूरे ने कहा, “डेल्टा और मुझे एक ही खाना बाँटना था. जब भी उन्हें खुद को राहत देनी होती, वे मुझे 'कॉल' करते. वह आमतौर पर शांत रहता था, मेरी गोद में, फर्श पर या सीट पर सोता था. यह कठिन था जब हमें बिना किसी कारण के मोल्दोवा में 1 बजे से सुबह 8 बजे तक आश्रय के बाहर रहने के लिए मजबूर किया गया था.''
उन्होंने बताया, "जब भी मैंने उनसे पूछा, अधिकारियों ने मुझे 'सड़क पर रहने' के लिए कहा. अंदर जाने के बाद, स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से, मैंने देखा कि अंदर पालतू जानवरों के साथ कई लोग थे. मुझे समझ नहीं आता कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया.''
सब ने की सराहना
यहां से विदेश मंत्रालय ने आवास और अंबुरे की भारत यात्रा की जिम्मेदारी संभाली. पशु प्रेमियों और कार्यकर्ताओं ने ऐसे सभी लोगों का अभिनंदन किया है जिन्होंने संकट के समय अपने पालतू जानवरों को नहीं छोड़ा. शरणा शेट्टी ने कहा, “जैसे माता-पिता अपने बच्चों को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ सकते, वैसे ही पालतू प्रेमी भी नहीं छोड़ सकते, क्योंकि वे अपने पालतू जानवरों के माता-पिता हैं. जानवर किसी और को नहीं पहचानते और भारी तनाव में रहते हैं. अकेले रहने पर वे मर भी सकते थे. इन पालतू प्रेमियों ने एक सराहनीय काम किया है.''
यह भी पढ़ें
Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)