BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में शरद पवार, ये नेता थाम सकते हैं NCP का दामन
Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सत्ता पक्ष के नेताओं का विपक्षी गुट में जाने का सिलसिला जारी है. जल्द ही बीजेपी के एक नेता शरद पवार की पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं.
![BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में शरद पवार, ये नेता थाम सकते हैं NCP का दामन sudhakar bhalerao of bjp to join ncp of sharad pawar faction Ahead Maharashtra Assembly Election BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में शरद पवार, ये नेता थाम सकते हैं NCP का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/759b3f8b4326d7df0bab8894dc1b4e4a1720520442661490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) बीजेपी को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं. उदगीर सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव (Sudhakar Bhalerao) के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वह 11 जुलाई को शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे.
राज्य में महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव 2024 में महायुति को बड़ा झटका दिया है. इसके बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार बीजेपी को पछाड़ने की मुहिम छेड़ दी है. छत्रपति संभाजीनगर की शिवसंकल्प यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे ने पूर्व डिप्टी मेयर और कुछ नगरसेवकों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर बीजेपी को झटका दिया था. अब ऐसा लग रहा है कि शरद पवार मराठवाड़ा में बीजेपी को एक और झटका देने जा रहे हैं.
इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सुधाकर
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव 11 जुलाई को मुंबई में शरद पवार, जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी में अपने कुछ समर्थकों के साथ पार्टी में प्रवेश करेंगे. महाविकास अघाड़ी से सुधाकर भालेराव के उदगीर विधानसभा क्षेत्र में राज्य के खेल मंत्री संजय बंसोडे के खिलाफ चुनाव लड़ने की उम्मीद है.
लातूर में बढ़ी शरद पवार की ताकत
इससे पहले लातूर जिले के अहमदपुर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक विनायकराव पाटिल शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए हैं. लातूर जिले में बीजेपी के दो पूर्व विधायक एनसीपी-एसपी में शामिल हो गए हैं. इसलिए लातूर जिले में शरद पवार गुट की ताकत बढ़ती जा रही है.
छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित शिव संकल्प बैठक में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. इस बैठक के दौरान बीजेपी के पूर्व डिप्टी मेयर राजू शिंदे, ठाकरे गुट में शामिल हो गए थे. राजू शिंदे के साथ बीजेपी नगरसेवक गोकुल मल्के, प्रह्लाद निमगांवकर, अकरम पटेल, प्रकाश गायकवाड़, रूपचंद वाघमारे भी ठाकरे गुट में शामिल हो गए थे. इसे छत्रपति संभाजीनगर में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र में फर्जी पैथोलॉजी लैब पर नकेल कसने की तैयारी, नया कानून लाएगी सरकारइ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)