Maharashtra: एनसीपी विधायक ने बीजेपी पर क्यों लगाया महापुरुषों का अपमान करने का आरोप, जानिए ये बड़ी वजह
Sudhanshu Trivedi on Chhatarpati Shivaji Maharaj: नागपुर में सावरकर गौरव यात्रा में BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए थे. छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी मामले में रोहित पवार ने BJP को घेरा है.
Rohit Pawar on Sudhanshu Trivedi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना करने पर विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी के इस रुख के खिलाफ महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी ने राज्य में विरोध प्रदर्शन किया और सावरकर के सम्मान के सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया. इस गौरव यात्रा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस, मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद थे. कुछ दिन पहले बीजेपी प्रवक्ता ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक बयान दिया था जिससे महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई थी. इस गौरव यात्रा में सुधांशु त्रिवेदी के शामिल होने पर एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
रोहित पवार ने बीजेपी पर साधा निशाना?
एनसीपी विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तीखा बयान दिया तो बीजेपी ने एक शब्द से भी उनकी निंदा नहीं की और न ही राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव यात्रा निकाली. लेकिन इसी बीजेपी ने आज नागपुर में सावरकर गौरव यात्रा के मंच पर पहली पंक्ति में सुधांशु त्रिवेदी को बिठाकर महाराष्ट्र के जख्मों पर नमक छिड़का और यह संदेश दिया कि 'महापुरुषों का अपमान करने वालों का हम सम्मान करते हैं'.
सुधांशु त्रिवेदी ने क्या बयान दिया था?
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सावरकर पर राहुल गांधी के आरोपों पर निशाना साधते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक हिंदी न्यूज चैनल पर कहा था, राहुल गांधी ने सावरकर की माफी का मुद्दा उठाया है. लेकिन पहले के समय में कई लोग रिहाई के लिए माफी मांग रहे थे. छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी औरंगजेब को पांच बार पत्र लिखा. तो इसका मतलब क्या है? कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी.