Maharashtra: मंत्री नहीं बनाए जाने पर BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार बोले, 'हो सकता है कि पार्टी ने मेरे लिए...'
Maharashtra Cabinet Expansion News: पूर्व मंत्री मुनगंटीवार ने दावा किया कि उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में शामिल था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है. इसमें कई पुराने नेताओं को जगह नहीं मिली है. इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दावा किया कि उनका नाम एक दिन पहले शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली विस्तारित मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिलने के एक दिन बाद मुनगंटीवार ने कहा कि वह न तो परेशान हैं और न ही निराश. उन्होंने कहा कि वह संगठन के व्यक्ति हैं.
पूर्व वन मंत्री ने नागपुर में सोमवार को कहा, ‘‘मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा और विधानसभा में उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों को उठाऊंगा.’’ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि बीजेपी नेतृत्व मुनगंटीवार को कोई अन्य भूमिका सौंप सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने मुनगंटीवार से बात की है. वह वरिष्ठ नेता हैं और नेतृत्व उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी सौंप सकता है.’’ फडणवीस नीत मंत्रिपरिषद के पहले विस्तार के तहत रविवार को नागपुर स्थित राजभवन में महायुति के सहयोगी दलों के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें 33 कैबिनेट स्तर के और छह अन्य राज्य मंत्री हैं.
बीजेपी को 19 मंत्री पद मिले, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को नौ मंत्री पद मिले.
मुनगंटीवार ने दावा किया कि उन्हें पहले बताया गया था कि उनका नाम मंत्रियों की सूची में शामिल है. सात बार के बीजेपी विधायक ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे लिए परेशान होने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपती है, मैं उसे निभाता हूं. एकमात्र मुद्दा यह है कि मुझे बताया गया था कि मेरा नाम वहां (मंत्रियों की सूची में) था. लेकिन कल यह वहां नहीं था. मुझे नहीं पता कि मेरा नाम क्यों हटा दिया गया.’’
मुनगंटीवार सोमवार को पहले दिन विधानमंडल सत्र में शामिल नहीं हुए, हालांकि वह नागपुर में थे. यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी नेतृत्व उनसे नाराज है, मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसे मुद्दे मंत्री पद न मिलने से व्यक्त नहीं होते. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो वे उन्हें फोन करके बात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि बीजेपी ने मेरे लिए कोई अन्य जिम्मेदारी तय कर रखी हो.’’
मुनगंटीवार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी से नागपुर में उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने गडकरी के साथ अपनी मुलाकात को बड़े भाई और छोटे भाई के बीच की मुलाकात बताया. मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘जब ऐसी चीजें सामने आती हैं तो मैं उनका मार्गदर्शन लेता हूं.’’
BMC चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी, अबू आजमी बोले- 'नफरत फैलाने वालों के साथ...'