महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं सुजाता सौनिक, जानें उनके बारे में
Sujata Saunik News: सुजाता सौनिक 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के तौर पर सुजाता सौनिक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा. इनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं.
Sujata Saunik Chief Secretary of Maharashtra: आईएएस सुजाता सौनिक को महाराष्ट्र का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राज्य में वो इस पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार ने उनकी नियुक्ति की है. सुजाता सौनिक (Sujata Saunik) 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं.
सुजाता सौनिक इससे पहले राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं. जिसके बाद अब उन्हें मुख्य सचिव पद संभालने का मौका मिला है. मुख्य सचिव के रूप में सुजाता सौनिक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा और वह जून 2025 में रिटायर्ड होंगी. उन्होंने रविवार को मुख्य सचिव नितिन करीर से पदभार ग्रहण किया.
पति मनोज सौनिक भी रह चुके मुख्य सचिव
एबीपी माझा के मुताबिक सुजाता सौनिक प्रदेश की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज सौनिक की पत्नी हैं. इससे पहले मनोज सौनिक राज्य के मुख्य सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. सुजाता सौनिक की नियुक्ति के साथ यह पहली बार होगा जब पति-पत्नी मुख्य सचिव होंगे.
नितिन करीर का बढ़ाया गया था कार्यकाल
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार की ओर से नितिन करीर को तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया. वह अवधि समाप्त होने के बाद अब सुजाता सौनिक को इस पद पर नियुक्त किया गया है. चर्चा थी कि नितिन करीर का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा करने के बजाय राज्य सरकार द्वारा सुजाता सौनिक की नियुक्ति कर दी गयी है.
सीनियरिटी के अनुसार 1987 बैच की अपर मुख्य सचिव गृह सुजाता सौनिक, अपर मुख्य सचिव राजस्व राजेश कुमार (1988) और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल (1989) मुख्य सचिव पद के दावेदार माने जा रहे थे. इसमें सुजाता सौनिक के नाम पर मुहर लगी.
कौन हैं सुजाता सौनिक?
सुजाता सौनिक ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ में की. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर्स की डिग्री ली है. इसके बाद वे अतिरिक्त मुख्य सचिव, कौशल विकास विभाग, गृह मंत्रालय, सलाहकार संयुक्त सचिव, भारत सरकार के महत्वपूर्ण पद पर भी रहे. वह पिछले तीन दशकों से प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: