(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sulochana Latkar: अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन से राजनीतिक क्षेत्र में भी शोक! इन दिग्गज नेताओं ने क्या कहा?
Sulochana Latkar Death: अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन से मनोरजन जगत समेत महाराष्ट्र के राजनीतिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है. इस बीच सीएम शिंदे, शरद पवार समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Sulochana Latkar in Marathi Cinema: मराठी फिल्मों में नायिका के रूप में पहचान बनाने वाली और बॉलीवुड पर्दे पर मां के रूप में सम्मान अर्जित करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर उर्फ 'सुलोचना दीदी' का निधन हो गया है. पिछले महीने तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नौ मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके निधन के बाद हर क्षेत्र से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
एनसीपी नेता शरद पवार ने 'सुलोचना दीदी' की 6 दशक की यात्रा का वर्णन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, पर्दे पर उनके द्वारा निभाए गए वात्सल्यमूर्ति मां की सात्विक, सोज्वल भूमिका ने लाखों प्रशंसकों के दिलों में घर बना लिया था. उनके निधन से फिल्म उद्योग को एक बड़ा झटका लगा है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी श्रद्धांजलि दी है.
सीएम शिंदे ने दी श्रद्धांजलि
सीएम शिंदे ने कहा, 'सुलोचना दीदी' के जाने से अभिनय जगत ने एक असाधारण व्यक्तित्व खो दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और लाटकर के परिवार वालों और 'सुलोचना दीदी' के प्रशंसकों को इस दुख से उबरने की शक्ति दें.'' वहीं देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्विटर पर याद कर उनके निधन पर शोक जताया है.
देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक
फडणवीस ने कहा, उन्होंने स्वतंत्रता-पूर्व और स्वतंत्रता के बाद के युग में एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में लंबे समय तक काम किया और उसके बाद भी विभिन्न भूमिकाएं निभाती रहीं. आज हम सभी ने चरित्र को पूरी तरह से जीवंत करने वाली और एक महान कलाकार वात्सल्यमूर्ति को याद किया है. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि!
अजित पवार ने दी श्रद्धांजलि
इस बीच 'सुलोचना दीदी' के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड सहित राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गजों द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भी अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा, 'सुलोचना दीदी' के निधन से एक समृद्ध भारतीय सिनेमा में युग का अंत हो गया है.