Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. महाराष्ट्र में भी महायुति और इंडिया गठबंधन के नेता लगातार जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बारामती सीट से उम्मीदवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान में जुटी हैं. एनसीपी की बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार का मानना है कि लोगों में उत्साह है और काफी सकारात्मक माहौल है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा, "लोगों में उत्साह बहुत ज्यादा है. बारामती निर्वाचन क्षेत्र में विकास के काफी काम हुए हैं. मेरी उम्मीदवारी जनता की मांग थी.''
विकास के मुद्दे पर अजित पवार पीएम के साथ- सुनेत्रा पवार
बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने आगे कहा, ''अजित पवार ने विकास के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में चलने का निर्णय लिया है. क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार एक विचार के साथ जब मिलकर काम करती है तो विकास अधिक होता है. ऐसे में केंद्र सरकार की जनकल्याण से संबंधित योजनाओं को हम नीचे तक पहुंचा सकते हैं. जनता की समस्याएं और उनकी विकास की अड़चनों को दूर कर सकते हैं. इसलिए एक जनमत होना जरूरी है''.
चुनाव का सकारात्मक माहौल है- सुनेत्रा पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ये भी दावा करते हुए कहा कि बारामती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में काफी सारे विकास के काम हुए हैं. बाकी ताल्लुका की तुलना में यहां विकास ज्यादा हुए हैं. बारामती में महिलाओं को रोजगार मिला है. यहां अलग-अलग तरह के कारखाने स्थापित हैं, जिनसे लोगों को रोजगार मिला है.
हम कोशिश करेंगे कि दूसरी जगहों पर भी महिलाओं को रोजगार मिले. उन्होंने दावा किया कि जनता की मांग की वजह से ही उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है और माहौल बेहद ही सकारात्मक दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के लिए प्रचार करेंगे राज ठाकरे? MNS प्रमुख ने खुद बताया