अजित पवार की एनसीपी के नेताओं ने मंगलवार (5 मार्च) को बैठक की. इस बैठक के बाद सुनील तटकरे ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी तक सीटों को बटवारा नहीं हुआ है. बारामती से हमने सीट की मांग की है. अगर हमें बारामती सीट दी जाती है तो सुनेत्रा पवार ही वहां से चुनाव लड़ेंगी. सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं.


एनसीपी अजीत पवार गुट की मुंबई में मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई. तकरीबन साढ़े चार घंटे तक चली इस बैठक में एनसीपी चीफ और उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल,छगन भुजबल,प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, मंत्री अनिल पाटिल और धनंजय मुंडे शामिल रहे. लोकसभा सीटों की परिस्थिति और एनसीपी की तैयारी को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई.


इन सीटों पर की चर्चा


बैठक के बाद एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि हमने राज्य के लोकसभा सीटों पर चर्चा करने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में हिंगोली,ईशान्य मुंबई,रायगढ़ ,भंडारा,नाशिक और धाराशिव और कुछ अन्य सीटों को लेकर चर्चा हुई है.


BJP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिंदे के नेता? अजित पवार को इतनी सीटें, जानें संभावित फॉर्मूला


एनडीए को मजबूत करेंगे- तटकरे


सीटों के बंटवारे पर तटकरे ने बात करते हुए कहा कि अभी तक सीटों के बंटवारे का कोई भी फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. हम तीनों पार्टी के लोग आपस में बैठकर इसे फाइनल करेंगे. साथ ही एनडीए को मजबूत करने करने के लिए अमित शाह के साथ हमारे नेताओं की बैठक होगी और उसके बाद ही फैसला होगा.


बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए में एकनाथ शिंदे, बीजेपी और अजित पवार शामिल हैं. शिवसेना और एनसीपी में विभाजन हो चुका है. शिवसेना का सिंबल सीएम शिंदे तो वहीं एनसीपी का सिंबल डिप्टी सीएम अजित पवार के पास है. अविभाजित शिवसेना ने महाराष्ट्र में 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अविभाजित एनसीपी चार सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी और उसने 23 सीटों पर परचम लहराया था.