Sunil Tatkare Interview: महाराष्ट्र में रायगढ़ सीट से अजित पवार गुट ने एनसीपी की तरफ से सुनील तटकरे को उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार अनंत गीते से है. इस बीच तटकरे ने ABP माझा के साथ एक खास इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.


सुनील तटकरे का बड़ा खुलासा
उन्होंने दावा किया कि "महा विकास अघाड़ी (MVA) के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ जाना चाहते थे." तटकरे ने यह भी बताया कि "2021 में विकास कार्यों को लेकर उद्धव ठाकरे, अजित पवार और अशोक चव्हाण ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ठाकरे बीजेपी के साथ जाने को तैयार थे."



सुनील तटकरे ने एक घटनाक्रम का वर्णन किया जिसमें उन्होंने बताया कि 2021 में उद्धव ठाकरे जो उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, अजित पवार और अशोक चव्हाण ने विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए गए थे. उनके वापस आने के बाद, संजय राउत ने तटकरे को कई बार फोन किया और अजित पवार से मिलने की इच्छा जताई. उनकी पहली मुलाकात मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई, जहां अजित पवार मौजूद नहीं थे.


दूसरी बार, जब तटकरे अजित पवार को बैठक में लेकर आए, तो वहां एकनाथ शिंदे, मिलिंद नार्वेकर, उद्धव ठाकरे और संजय राउत मौजूद थे. राउत ने बताया कि "वे इस सरकार को छोड़कर बीजेपी के साथ जाने के इच्छुक थे."


क्या महाराष्ट्र में बदलाव के लिए उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं? इस बारे में बात करते हुए तटकरे ने कहा, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन उस समय महाराष्ट्र के लोगों के पास स्पष्ट रूप से एक आवाज थी. 2019 से 2024 तक की राजनीति महाराष्ट्र के लिए बिल्कुल नई है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Weather Updates: मुंबई में कल आंधी-तूफान के बाद बारिश बनी आफत, जानिए आज शहर में कैसा रहेगा मौसम?