Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी मजबूती के साथ तैयारियों में जुटी है. एनसीपी के महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने गुरुवार (29 अगस्त) को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के तीन घटक दल जल्द ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे.
तटकरे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली 'जनसमन यात्रा' के दौरान नांदेड़ में मीडिया बातचीत की. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है.
चुनावों के बारे में पूछे जाने पर, सुनील तटकरे ने कहा, ''महायुति के सहयोगी अगले 4 से 5 दिनों में सीट बंटवारे पर प्राथमिक चर्चा के लिए एक साथ बैठेंगे लेकिन उन सीटों पर कोई चर्चा नहीं होगी जो पहले से ही संबंधित दलों के पास हैं.
वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के इस आरोप पर कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित धनराशि को 'लड़की बहिन' योजना में लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा, "मैं पहले राज्य का वित्त मंत्री था. आदिवासी विकास और सामाजिक न्याय विभागों के लिए आवंटित राशि को कहीं और नहीं भेजा जा सकता."
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी महायुति की सरकार है. इस गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अलावा, महायुति में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी शामिल हैं. महाराष्ट्र में इसी साल लोकसभा के चुनाव कराए जाने हैं हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बीजेपी को इस चुनाव में 9 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7 सीटें हासिल हुई थी. जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महज एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल दलों को 30 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: