Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई की याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब फ्लोर टेस्ट को लेकर आज शाम पांच बजे सुनवाई होगी. शिंदे गुट की तरफ से नीरज किशन कौल तो वहीं शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पार्टी का पक्ष रखेंगे.
सिंघवी बोले आज शाम को ही हो सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना का पक्ष रखते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहा है, जो कि अवैध है. हम चाहते है कि इस मामले पर आज ही शाम तक सुनवाई हो, क्योंकि जो वोट नहीं गिने जाने चाहिए, उन्हें भी गिन लिया जाएगा. इस पर जज ने पूछा कि क्या आपने इसकी सूचना दूसरे पक्ष को दी है तो सिंघवी ने कहा जी हां. औपचारिकता के बाद याचिका दोपहर बाद उन्हें दे दी जाएगी. आप शाम में सुनवाई कर लें. जज ने पूछा- फ्लोर टेस्ट कब है? सिंघवी ने कहा कल सुबह, शायद 11 बजे से हो.
हमारे पास फाइलें नहीं कैसे सुनवाई करें
जज ने कहा सिंघवी से कहा कि- हमारे पास फाइल नहीं है. कैसे सुनवाई करें? इस पर सिंघवी ने कहा- 4 बजे तक फाइल उपलब्ध हो जाएगी. आप 6 बजे सुनवाई कर लें. वहीं शिंदे गुट के वकील नीरज किशन कौल ने कहा- फ्लोर टेस्ट के लिए कहना राज्यपाल का अधिकार है. दूसरा पक्ष कोर्ट को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि विधायकों की अयोग्यता का मामला अलग है. वहीं, जज ने कहा- हम आज ही सुनवाई करेंगे. इस पर कौल ने कहा- हमें समय से फाइल मिलें. जज ने सिंघवी से कहा कि 3 बजे तक कोर्ट समेत सभी पक्षों को याचिका दें, 5 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें: