BMC Elections in Maharashtra: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर उद्धव सरकार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सर्वोच्च न्यायालय ने उद्धव सरकार को BMC चुनाव और निकाय चुनाव की तारीख घोषित करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को 2 हफ्ते के भीतर चुनाव की तारीख घोषित करनी होंगी.
ओबीसी आरक्षण को मंजूरी के बाद चुनाव चाहती थी महाराष्ट्र सरकार
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को मंजूरी मिलने के बाद चुनाव कराने की बात कही थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य सरकार की इस बहस को खारिज कर दिया. इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश की वैधानिकता पर बाद में सुनवाई की बात कही.
महाराष्ट्र में कहां होने हैं चुनाव, यहां जानें पूरी डिटेल
इसी के साथ बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नगर निगम हैं. वहीं 25 जिला परीषद हैं और 285 पंचायत समितिया हैं. राज्य में 210 नगर परिषद और 2 हजार ग्राम पंचायत हैं. इन्ही का चुनाव होना है. जिन नगर निगमों में चुनाव प्रस्तावित हैं उनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक के अलावा नवी मुंबई, नागपुरस कोल्हापुर और सोलापुर सहित प्रमुख नगर निकाय सम्मलित हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: फडणवीस पर शिवसेना का तंज, कहा- 'क्या मिस्टर इंडिया बनकर गुंबद पर हथौड़ा मारने गए थे?'