Sanjay Raut On Today SC Hearing: महाराष्ट्र सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से राज्य में सरकार बनाई गयी यह पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार संविधान के अनुसार नहीं बनाई गयी है. राज्य भवन ने सरकार बनवाई है. हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय देगा.
शरद पवार के बयान 'महा विकास अघाड़ी का गठबंधन 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगा' पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि शरद पवार की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है और उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे. आगे राउत ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी है. यह विधायकों के अयोग्य होने का मुद्दा है. सर्वोच्च न्यायालय में एक फैसला हो रहा है, उससे पता चलेगा कि देश में संविधान, क़ानून है या उसकी हत्या हो चुकी है. कुछ लोग कह रहे सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हित में होगा मैं उनसे पूछा रहा हूं कि सुप्रीम कोर्ट क्या उनके जेब में है.
कई याचिकाओं पर आज होनी है सुनवाई
बता दें सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटनाओं से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है, जो एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के भाग्य का फैसला कर सकती है. शीर्ष अदालत द्वारा इन मुद्दों पर फैसला सुनाए जाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद है. इस बीच, राज्य विधानमंडल सचिवालय ने शिवसेना के 55 में से 53 विधायकों, जिसमें शिंदे गुट और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुट के विधायक शामिल हैं, को नोटिस जारी किया है.