Supriya Shrinate Kangana Ranaut Tweet: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से एक्ट्रेस कंगना रनौत पर टिप्पणी का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. अब अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने सुप्रिया श्रीनेत की विवादित पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. नवनीत राणा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन्हें सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करते हैं. नवनीत राणा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने ऐसा पोस्ट करके एक महिला का अपमान करने का काम किया है. यह बेहद ही शर्मनाक है. देश की महिलाएं इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी.


नवनीत राणा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन्हें सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करते हैं, जिन्होंने महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम किया. कंगना जैसी हम सभी महिलाएं अपना सम्मान, अपना स्वाभिमान लेकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का काम करती हैं. कांग्रेस को इस देश की महिलाएं उनकी जगह जरूर दिखाएंगी. ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी."






ये बेहद ही शर्म की बात- नवनीत राणा


अमरावती की सांसद ने कहा कि इनके नेता ये भूल गए कि कांग्रेस को भी रिप्रजेंट करने वाली देश की प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी रहीं, अभी सोनिया गांधी कांग्रेस का नेतृत्व कर रही हैं. प्रियंका गांधी हमेशा कहा करती हैं कि उनकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है. ऐसे में अगर उनकी पार्टी की कोई नेता या प्रवक्ता किसी महिला के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है तो ये बेहद ही शर्म की बात है. कंगना रनौत के ऊपर बोलना सिर्फ कंगना को ही टारगेट करना नहीं है. जहां लोग भारत माता की जय कहते हैं, वहां इस तरह की अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो इस देश की सभी महिलाएं इसकी निंदा करती हैं. 


बता दें कि कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी के बाद बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. गौरतलब है कि बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में अभद्र भाषा के साथ एक तस्वीर साझा की गई थी. विवाद के बाद उस पोस्ट को हटा दिया गया है, लेकिन खुद कंगना रनौत ने भी इस विवादित टिप्पणी को लेकर पलटवार किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, 'पूर्वी विदर्भ में होने वाले चुनाव में...'