Supriya Shrinate Statement: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने 13 सीटें जीती. कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का मानना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और MVA और सीटें जीत सकती थी. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की वजह से महाविकास अघाड़ी को छह सीटों का नुकसान हुआ है.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर की VBA और ओवैसी की AIMIM ने 6 सीटें BJP की झोली में डालीं. इन सीटों पर जीत के अंतर से ज्यादा वोट VBA और AIMIM को मिले हैं. इनमें से 1 पर कांग्रेस और 5 पर शिव सेना (उद्धव ठाकरे) की जीत को हार में बदलने का काम किया गया. अन्यथा MVA (महा विकास अघाड़ी) की महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 31 नहीं 37 सीट आतीं. वहीं BJP+ 17 नहीं 11 सीटों पर सिमट गई होती."


कांग्रेस ने छह सीटों का समझाया पूरा गणित
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि अकोला में 'इंडिया' गठबंधन को 416404 वोट मिले जबकि NDA को 457030 वोट और VBA को 276747 वोट मिले. महाविकास अघाड़ी ये सीट 40626 वोटों से हार गई.


औरंगाबाद सीट पर 'इंडिया' गठबंधन को 293450 वोट मिले, वहीं एनडीए को 476130 वोट मिले जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM को 341480 वोट मिले. ये सीट भी महाविकास अघाड़ी 182680 वोटों से हार गई.


बुलढाणा की अगर बात करें तो यहां 'इंडिया' गठबंधन को 320388 वोट मिले, एनडीए को 349867 वोट मिले, जबकि VBA को 98441 मिले. ये सीट भी महाविकास अघाड़ी 29479 वोटों से हार गई.


वहीं कुछ ऐसा ही गणित हातकणंगले, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और पालघर सीट का भी है. 13426 वोटों से हातकणंगले सीट पर 'इंडियन' गठबंधन की हार हुई. इस सीट पर VBA को 32696 वोट मिले. सबसे दिलचस्प लड़ाई मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर देखने को मिला. सिर्फ 48 वोटों से मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर 'इंडिया' गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. यहां से VBA को 10052 वोट मिले. पालघर सीट पर 'इंडिया' गठबंधन की 183306 वोटों से हार हुई. यहां से VBA को 254517 वोट मिले.


BJP की B टीम कही जाने पर प्रकाश आंबेडकर का जवाब
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी पर अक्सर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगता रहा है. इसपर अब खुद प्रकाश आंबेडकर की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. आंबेडकर ने 'X' पर लिखा, "एक ही सवाल का जवाब देते-देते थक गया हूं. ये जातिवादी आरोप हर भारतीय मुसलमान से पूछे जाने वाले सवाल से बहुत मिलता-जुलता है. क्या तुम आतंकवाद के खिलाफ हो? भारत या पाकिस्तान क्रिकेट मैच में किसका समर्थन करते हो?"


आंबेडकर ने आगे कहा, "जो लोग मुझ पर BJP की B-टीम होने का आरोप लगा रहे हैं, उनके क्या तर्क हैं? वे कहते हैं कि मैं चुनाव लड़ता हूं, इसलिए मैं BJP की B-टीम हूं. इन लोगों से मेरा एक ही कहना है. में चुनाव क्यों न लड़ूं? क्या भारत में 'टू पार्टी सिस्टम' (Two-party system) है? दूसरा तर्क यह है कि मैं कांग्रेस की आलोचना करता हूं, लेकिन ये यह नहीं देखते कि मैं सबसे ज्यादा BJP की आलोचना करता हूं."


ये भी पढ़ें: पुणे दुर्घटना मामले में नाबालिग को बचाने के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन? पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा