Supriya Sule Assets: सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा पवार में किसके पास अधिक संपत्ति? बारामती सीट पर दोनों का मुकाबला
Sunetra Pawar Networth: बारामती सीट से लड़ाई सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच है. दोनों उमीदवारों के पास कितनी संपत्ति है इसका खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ है.
Sunetra Pawar VS Supriya Sule: महाराष्ट्र में बारामती सीट से शरद पवार गुट की उम्मीदवार सुप्रिया सुले और अजित गुट की एनसीपी कैंडिडेट सुनेत्रा पवार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों की तरफ से दाखिल चुनावी हलफनामे के हवाले से किसके पास कितनी संपत्ति है इसकी जानकारी सामने आई है.
सुनेत्रा पवार के पास कितनी संपत्ति है?
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने चुनाव आयोग को संपत्ति के संबंध में हलफनामा सौंपा है. सुनेत्रा पवार की कुल संपत्ति 12 करोड़ 56 लाख 58 हजार 983 रुपये है. सुनेत्रा पवार की नकद राशि 3 लाख 36 हजार 450 रुपये है. उनके बैंक में कुल जमा राशि 2 करोड़ 97 लाख 76 हजार 180 रुपये है. अजित पवार का बैंक डिपॉजिट 2 करोड़ 27 लाख 64 हजार 457 रुपये है. सुनेत्रा पवार पर 12 करोड़ 11 लाख 12 हजार 374 रुपये का कर्ज है. अजित पवार पर 4 करोड़ 74 लाख 31 हजार 239 रुपये का कर्ज है.
सुप्रिया सुले के पास कितनी संपत्ति है?
सांसद सुप्रिया सुले करोड़ों की मालकिन हैं. यह जानकारी उनके द्वारा दाखिल हलफनामे से सामने आई है. सुप्रिया सुले ने जो हलफनामा दायर किया है उसके अनुसार उनकी संपत्ति के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. सुप्रिया सुले की कुल सकल संपत्ति 38 करोड़ रुपये है. सुप्रिया सुले के पास न कार है, न प्लेन.
सुप्रिया सुले के ऊपर कितना कर्ज है?
सुप्रिया सुले पर 55 लाख का कर्ज. सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार से 55 लाख रुपये उधार लिए हैं, इसलिए हलफनामे से यह जानकारी सामने आई है कि सुप्रिया सुले पर अपने जीजा और भतीजा का कुल 55 लाख का कर्ज है. हलफनामे में सुप्रिया सुले ने बताया है कि उन पर 55 लाख का कर्ज है. सुले ने पार्थ पवार से 20 लाख रुपये और सुनेत्रा पवार से 35 लाख रुपये का कर्ज लिया है. इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि सुप्रिया सुले के पास 142 करोड़ की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने किया मतदान, कांग्रेस से मुकाबले पर abp न्यूज़ से कहा- 'कोई चुनौती नहीं'