Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने पवार परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी विधायक और शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते रोहित पवार (Rohit Pawar) की कंपनी के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है. ऐसे में अब इस कार्रवाई को लेकर राकांपा (सपा) नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. 
 
राकांपा (सपा) नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार (8 मार्च) को कहा कि रोहित पवार की कंपनी के स्वामित्व वाली चीनी मिल की संपत्ति कुर्क करके प्रवर्तन निदेशालय ने अपने शक्तियों का दुरुपयोग किया है. सुले ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज मूल मामले में रोहित पवार के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था.


सत्ता का दुरुपयोग
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि ईओडब्ल्यू राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और उसके द्वारा दायर मूल एफआईआर में रोहित पवार का नाम शामिल नहीं था. उन्होंने आगे खुलासा किया कि ईओडब्ल्यू ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, लेकिन ईडी ने उस रिपोर्ट का विरोध किया. राकांपा नेता ने ईडी की कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल उठाया. साथ ही सुझाव दिया कि एजेंसी रोहित पवार को उनकी राजनीतिक सक्रियता के कारण निशाना बना रही है.


सुले ने आगे दावा किया कि ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में बीजेपी और उनके सहयोगियों के नाम थे. अगर किसी ने गलती की है, तो आप कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन सिर्फ इसलिए कि वह सच के लिए लड़ रहा है और सच बोल रहा है. क्या यह कार्रवाई उसके साथ अन्याय नहीं होगी? सुले ने आरोप लगाया कि यह सत्ता के दुरुपयोग और आईसीई (आयकर, सीबीआई और ईडी की केंद्रीय एजेंसियों) के दुरुपयोग के अलावा और कुछ नहीं है.


औरंगाबाद के कन्नड़ गांव में हुई कार्रवाई
इससे पहले ईडी ने रोहित पवार की कंपनी के स्वामित्व वाली चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की थी. यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा थी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की 161.30 एकड़ जमीन, संयंत्र, मशीनरी और इमारत को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है.



ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'हां, मैं अपने बेटे आदित्य को...', अमित शाह के तंज पर उद्धव ठाकरे का पलटवार