Maharashtra News: बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने अपने चचेरे भाई अजित पवार (Ajit Pawar) पर हमला करते हुए कहा कि वे अपने विभाग में क्या कर रहे हैं मुझे पता नहीं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में केवल दो ही व्यक्ति काम करते हुए नजर आ रहे हैं.
सुप्रिया सुले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, '' मैंने पिछले 15 दिनों से अजित पवार की ओर से कोई बयान नहीं देखा. मुझे नहीं पता कि वे अपने विभाग में क्या कर रहे हैं. मैं केवल सीएम को टीवी पर रोज देखती हूं और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी कुछ योजनाओं की घोषणा करते कल दिखे.''
कौन क्या कर रहा पता नहीं- सुप्रिया
सुप्रिया सुले ने कहा, ''सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है कि कौन क्या कर रहा है. कौन काम कर रहा है और कौन काम नहीं कर रहा है. मैं केवल देख सकती हूं कि दो लोग काम कर रहे हैं. एक देवेंद्र फडणवीस और दूसरे एकनाथ शिंदे.''
बारामती से सांसद ने आगे कहा, ''हम महाराष्ट्र से निर्वाचित सांसद हैं और केंद्रीय बजट से पहले आम तौर पर सीएम सभी सांसदों को फोन करते हैं और उन मुद्दों र चर्चा की जाती है जो हम राज्य के अधिकतम फायदे के लिए आगे रखते हैं."
एक दिन पहले की थी फडणवीस की तारीफ
एक दिन पहले भी सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर निशाना साधा था और फडणवीस की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि एक ही आदमी बहुत ताकत से काम कर रहा है और उसका नाम देवेंद्र फडणवीस पर है, बाकी कोई दिख ही नहीं रहा है. सरकार में मिशन मोड में केवल देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं. गढ़चिरौली मामले में सुप्रिया सुले ने कहा था कि फडणवीस अच्छा काम कर रहे हैं. इससे पहले आरआर पाटील भी ऐसे ही काम करते थे. उनके अच्छे काम को फडणवीस आगे ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर बढ़ाई गई सुरक्षा, प्राइवेट गार्ड रखेंगे नजर, जानें क्या है वजह