Nanded Hospital News: 'दूसरी पार्टियों को तोड़ने के लिए पैसा है लेकिन...', नांदेड़ मौत मामले पर महाराष्ट्र सरकार पर भड़कीं सुप्रिया सुले
Nanded Hospital Death: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इसके पास ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने के लिए पैसा है लेकिन जनस्वास्थ्य के लिए नहीं है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) के एक अस्पताल में बीते दिनों 30 से अधिक मरीजों की मौत हो गई थी जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे. इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस (Congress), शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT)और शरद पवार (Sharad Pawar) गुट की एनसीपी सरकार पर हमलावर है. इस संबंध में एनसीपी की बारामती से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुप्रिया सुले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र सरकार के पास पार्टियों को तोड़ने और ईडी या सीबीआई का इ्स्तेममाल करने के लिए पैसे हैं लेकिन आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए पैसे नहीं हैं. कुछ दवाइयां थी जिनके बिल का भुगतान सरकार द्वारा समय पर नहीं किया गया जिस वजह से नई दवाइयां उपलब्ध नहीं है. कई पद हैं जिनपर नियुक्ति नहीं हुई है , कुछ की पदोन्नति नहीं हो पाई. बिजली के बिल नहीं भरे गए हैं. ये सूचना महाराष्ट्र सरकार को भेजी गई है.'' सुले ने कहा, ''कई चीजें लंबित हैं जिसके कारण ये चीजें हो रही हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार की निंदा करती हूं.''
मंत्री ने भी माना कि अस्पताल से मिली थीं कई शिकायतें
उधर, अस्पताल में हुई मौत के मामले की जांच के लिए सीएम एकनाथ शिंदे सरकार ने कमेटी का गठन किया है. वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिश महाजन ने अस्पताल का दौरा भी किया और कहा कि तीन-चार महीने पहले भी जब वह इस अस्पताल में आए थे, तो लोगों से काफी शिकायतें मिली थीं. गिरीश महाजन ने कहा, ''तीन-चार महीने पहले आया था और अस्पताल का निरीक्षण किया था. बहुत सारे लोगों की शिकायतें मिली थीं. यहां काफी अस्वच्छता थी, सफाई का मसला था. मैन पावर का मसला था.'' मंत्री ने साथ ही यह कहा था कि क्लास-3 और 4 के लिए 5500 लोगों की भर्ती की गई है जिनकी पोस्टिंग जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: NCP का असली बॉस कौन? कल चुनाव आयोग करेगा सुनवाई, शरद पवार और अजित गुट की होगी अग्नि परीक्षा