बिटक्वाइन कांड में किसका आडियो? सुप्रिया सुले का जिक्र कर अजित पवार ने कही ये बात
Supriya Sule News: बिटक्वाइन विवाद में महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया है. सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर अब डिप्टी सीएम अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी है.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में बिटक्वाइन का विवाद गरमा गया है. बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supirya Sule) और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) का कथित ऑडियो सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी जारी है. अब इस पर सुप्रिया सुले के चचेरे भाई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं- अजित पवार
अजित पवार से जब मीडिया ने बिटक्वाइन विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "उसके बारे में जो कुछ ऑडियो दिखा रहे हैं. उस आवाज के बारे में इतना ही जानकारी है कि मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, बहुत सालों से जानता हूं, एक तो मेरे परिवार की मेरी बहन है और दूसरे के साथ बहुत साल काम किया है. एक दूसरे के विरोध भी काम किया है.''
जांच से खुल जाएगा इसका राज- अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, '' उनके साथ महाविकास अघाड़ी में भी काम किया है. वह बीच में बीजेपी के भी सांसद थे. सभी जगह उन्होंने काम किया. यह भी आवाज और टोन उनका ही है. जांच होने के बाद पता चलेगा कि कौन और क्या है इसके पीछे. राज क्या है पता चल जाएगा.'' अजित पवार ने आगे कहा कि कल को मेरे खिलाफ कुछ ऐसा निकाला जा सकता है जो बोलना गलत है, जो कानून या आचार संहिता के खिलाफ है तो किसी को यह बात नहीं करनी चाहिए.
#WATCH | On allegations against Supriya Sule and Nana Patole, Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar says "Whatever audio clip is being shown, I just know that I have worked with both of them. One of them is my sister and the other… pic.twitter.com/wgoEJrAFya
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सुप्रिया सुले ने ऑडियो पर क्या कहा?
बता दें कि सुप्रिया सुले ने साफ किया है कि कथित ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं गौरव मेहता को नहीं जानती हूं. अजित पवार कुछ भी बोल सकते हैं. आडियो क्लिप की जांच करा लीजिये. ये झूठी आडियो क्लिप है. यह साइबर क्राइम का मामला है. हमारा इससे संबंध नहीं है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
