Lok Sabha Election: कन्हैया कुमार पर हमले की सुप्रिया सुले बोलीं- 'लोकतंत्र में हिंसा की कोई...'
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया है कि मनोज तिवारी के समर्थित लोग ने उनपर हमला बोला है. कन्हैया ने कहा कि बीजेपी को देश के संविधान पर हमला नहीं है.
Kanhaiya Kumar Assault Case: एनसीपी शरद चंद्र पवार की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के साथ हुई मारपीट मामले की निंदा की है. सुप्रिया सुले ने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर-पूर्व दिल्ली में मारपीट की गई थी.
कन्हैया कुमार पर हुए हमले के मुद्दे को विपक्ष जोर-शोर से उठा रहा है. इस मामले में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में सुप्रिया सुले ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है और साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की है.
Violence has no place in our society, especially not in the world's largest democracy. I strongly condemn the attack on Kanhaiya Kumar in Delhi.
— Supriya Sule (@supriya_sule) May 18, 2024
Elections must be conducted fairly and peacefully.@kanhaiyakumar
सुप्रिया सुले ने निष्पक्ष चुनाव की मांग की
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''हमारे समाज में और विशेषकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैं दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न होना चाहिए.''
कन्हैया कुमार का तंज, गुंडे भेजकर करवा लीजिए हमला
वहीं, कन्हैया कुमार ने इस मुद्दे पर वीडियो जारी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थित और मनोज तिवारी समर्थित कार्यकर्ता द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया.
कन्हैया कुमार ने कहा, ''सांसद महोदय, आप कितने भी गुंडे भेजकर मुझ पर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर का मानने वाला हूं, मेरे अंदर शहीद भगत सिंह का साहस है. आपके डराने से मैं रुकूंगा नहीं.'' कन्हैया कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार देश में तानाशाही लाना चाहती है और उन्हें देश के संविधान में भरोसा नहीं है. बता दें कि मनोज तिवारी उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला का बड़ा बयान, 'बालासाहेब ठाकरे की इच्छा...', MVA पर साधा निशाना