(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: बारामती में वोटिंग से पहले सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, 'भाभी सुनेत्रा पवार और मुझमें...'
Supriya Sule Interview: बारामती सीट से लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच फाइट है. इस बीच सुले ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत है जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी हैं.
Supriya Sule on ABP News: महाराष्ट्र में बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने ABP न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान सुले ने अजित पवार, सुनेत्रा पवार और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
एक ही परिवार के बीच चुनावी लड़ाई पर सुप्रिया सुले ने कहा, "ये मेरे लिए UPA बनाम NDA है. मेरे ख्याल से ये देश का चुनाव का किसी परिवार का चुनाव नहीं है." सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी की गारंटी पर कहा, "इनका बहुत मिक्स कैंपेन है. खड़कवासला में मोदी जी का फोटो लगाते हैं और बारामती में नहीं लगाते हैं. तो ये सेलेक्टिव थोड़ा क्न्फ्युसिंग है."
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "पहले देश, पार्टी फिर परिवार आता है. देश की सेवा के लिए राजनीति में आई हूं. मैं और सुनेत्रा पवार में लोग मेरिट में लोग मतदान करें. पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो वादे नहीं निभाए. दो चरण के चुनाव के बाद उनके बदले बयान ये दर्शाता है. अजित पवार मेरा चुनाव प्रचार देखते थे. लोगों का अपना मन है और लोकतंत्र में निर्णय लेने का सबको अधिकार है. अब अजित पवार को गए 9 महीने हो गए छोड़िए इस बात को."
पीएम मोदी के भाषण पर सुप्रिया सुले ने तंज कसते हुए कहा, "मुझसे आश्चर्य हुआ कि वो आये तो थे विकास के लिए उन्होंने पहले एक-दो टर्म में कहा. अब उनके भाषण काफी बदले हैं क्योंकि दस साल में जो वादे किए किए थे वो ग्राउंड पर पूरे नहीं हो रहे हैं. संघर्ष हर किसी के जीवन में आता है पर मैं सत्य के साथ हूं. सत्य की लड़ाई लड़ रही हूं. सत्य की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ रही हूं. बीजेपी दावे बहुत करती है. मुझे उनके दावे सुनने की आदत हो गई है. 10 साल से मोदी सरकार को देख रही हूं. महगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तीनों मुद्दे हैं. महाराष्ट्र में पानी की समस्या महाराष्ट्र में है. इस साल सूखा है."
ये भी पढ़ें: बीजेपी के 400 पार के नारे पर एक्टर गोविंदा की प्रतिक्रिया, 'PM मोदी और CM एकनाथ शिंदे ने...'