Supriya Sule Statement: महाराष्ट्र में एबीपी माझा के कार्यक्रम 'माजा महाराष्ट्र, माजा विजन' में एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी. उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव, सीट शेयरिंग और अजित पवार से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया.


क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
'माझा विजन 2024' कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में अच्छा प्रदर्शन करेगी. सुप्रिया सुले ने सीट बंटवारे पर बात करते हुए पूछा, अगर आप कहते हैं कि हमारा सीट बंटवारा तय नहीं हुआ है तो उनका तय हो गया है.


अशोक चव्हाण पर साधा निशाना
सुले ने कहा, ट्रांसफर पॉलिटिक्स महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति अलग निर्णय लेता है, इससे वह व्यक्ति दुश्मन नहीं बन जाता. बीजेपी ने जो आरोप लगाए हैं, उन पर सफाई देनी चाहिए. सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि कृपाशंकर सिंह और अशोक चव्हाण ने भ्रष्टाचार किया है या नहीं. सुले ने बीजेपी से पूछा है कि अशोक चव्हाण भ्रष्ट थे या नहीं, बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए. पहले उन पर आरोप लगाए और फिर उन्हें पार्टी में आने दिया.


सुप्रिया सुले ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब कोई समस्या होगी तो बीजेपी शरद पवार पर हमला करेगी. सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार के आरोप तभी लगते हैं जब हम सत्ता में आते हैं. सुप्रिया सुले ने कहा है कि 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य, 20 प्रतिशत राजनीति, ये हमारी परंपराएं हैं. बता दें, abp माझा के इस कार्यक्रम में इससे पहले बीजेपी के नेता आशीष शेलार और राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे अपनी बात रख चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Navi Mumbai News: नवी मुंबई में पूछताछ के दौरान शख्स ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार