Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, बारामती सीट पर आएगा ट्विस्ट?
Supriya Sule Meets Ajit Pawar: महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखी जा रही है. मतदान के बाद सुप्रिया सुले आज अजित पवार के घर पहुंची हैं. इसी सीट से सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार उम्मीदवार हैं.

Baramati Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बारामती सीट पर अभी मतदान जारी है. बारामती लोकसभा क्षेत्र से शरद पवार गुट की उम्मीदवार सुप्रिया सुले काटेवाडी स्थित अजित पवार के घर पहुंची हैं. अजित पवार और उनकी मां काटेवाडी में हैं, उनसे मिलने सुप्रिया सुले अकेले ही काटेवाडी गई हैं. इस दौरे से बारामती की राजनीति में बड़ा मोड़ देखने को मिला. बारामती में सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला है.
महाराष्ट्र में इन दिग्गजों ने किया मतदान
सुबह-सुबह वोट डालने वालों में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, जो बारामती से एनसीपी उम्मीदवार हैं, और उनकी मां आशा पवार शामिल थीं. उन्होंने पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
सुनेत्रा पवार का मुकाबला बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले से है. एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी सुप्रिया सुले और उनका परिवार, विधायक रोहित पवार और उनके परिवार ने भी बारामती में मतदान किया. अभिनेता दंपति रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने लातूर में अपना वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में मतदान किया.
रितेश देशमुख कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं. राणे रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में कोल्हापुर में कांग्रेस के शाही खानदान के शाहू छत्रपति और सतारा में बीजेपी के उदयनराजे भोसले भी शामिल हैं.
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले 2009 से बारामती में लगातार जीत रही हैं. सुले की प्रतिद्वंद्वी सुनेत्रा पवार राजनीति में अपेक्षाकृत नई हैं. शरद पवार से अलग होने के बाद अजित गुट को एनसीपी पार्टी और सिंबल मिल गया है. इसके बाद शरद पवार नए चुनावी सिंबल और पार्टी के साथ चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा दावा, बताया कितनी वोटों से जीतेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

