Supriya Sule Vs Sunetra Pawar: बारामती में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग जारी है. इस बीच सुप्रिया सुले ने सभी को चौंका दिया जब वो मतदान के बाद अजित पवार के घर पहुंच गईं. वोटिंग के दौरान सुप्रिया सुले ने अजित पवार की मां से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं अब शुरू हो गई है.


ABP माझा के अनुसार, बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले अजित पवार के घर क्यों गईं इसका जवाब खुद उन्होंने दिया है. सुप्रिया सुले ने जवाब दिया है कि उनकी मुलाकात इसलिए हुई क्योंकि उनकी चाची वोट डालने आई थीं. सुप्रिया सुले ने यह भी जानकारी दी है कि अजित पवार और सुनेत्रा पवार काटेवाड़ी स्थित घर पर नहीं हैं. 



सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं आशा मौसी से मिलने आई थीं. उनका आशीर्वाद लेने आई थीं. हम हर समय आते-जाते रहते हैं. यह मेरे चाचा का घर है. आंटी के हाथ का बना खाना सबसे अच्छा होता है. मैंने अपना बचपन अपनी मौसी के साथ बिताया है. जितना मेरी मां ने नहीं किया उतना आशा काकी ने किया है".


सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने घर के वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेती हूं. यह मेरे चाचा का घर है. मैं हर साल दो महीने स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां इसी घर में बिताती थी. मैं छुट्टियों में दो महीने यहीं रहती थी. उस समय फोन नहीं थे. एक बार जब मैं यहां आई तो मैंने दो महीने तक अपनी मां से बात नहीं की. मेरी सभी मौसियों ने मेरी मां से भी अधिक काम किया है."


जब सुप्रिया सुले से अजित पवार के घर के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, "यह अजित पवार का नहीं बल्कि मेरे चाचा का घर है. यह हमारे सभी भाई-बहनों का घर है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: 'वोटिंग के दौरान पैसा बांटता दिखा सरपंच', वीडियो शेयर कर शरद पवार के पोते ने लगाया आरोप