सुप्रिया सुले समेत NCP शरद पवार गुट के 20 नेताओं का WhatsApp हैक, कर दी ये बड़ी डिमांड
Supriya Sule Phone Hack: हैकर ने सुप्रिया सुले का फोन हैक कर अकाउंट से 200 डॉलर और पदाधिकारी के व्हाट्सएप से मोबाइल फोन में संपर्क नंबर रखने वाले लोगों को 15 से 20 हजार रुपये की डिमांड की गई थी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के फोन हैकिंग का मामला सामने आया है. शरद पवार की पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले समेत पार्टी के 20 पदाधिकारियों के व्हाट्सऐप को हैक कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारियों का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने वाले का सेंटर बिहार बताया गया है. रविवार को सुप्रिया सुले ने अपने एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी थी कि उनका फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है.
हैकर ने सुप्रिया सुले का फोन हैक कर अकाउंट से 200 डॉलर और पदाधिकारी के व्हाट्सएप अकाउंट से मोबाइल फोन में संपर्क नंबर रखने वाले लोगों को 15 से 20 हजार रुपये की डिमांड की गई थी.
*** अत्यंत महत्वाचे ***
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
माझा फोन आणि व्हॉटस्अप हॅक झाले आहे. कोणीही मला मेसेज किंवा फोन करून नये. याबाबत मी पोलीस तक्रार करत आहे. कृपया याची नोंद घ्यावी. - सुप्रिया सुळे
भालकेश कुमार नामक व्यक्ति से यूपीआई के माध्यम से पैसे की मांग की गई. फिलहाल पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने सुप्रिया सुले का अकाउंट हैक किया था. सुप्रिया सुले के साथ-साथ शरद पवार की पार्टी के कई और पदाधिकारियों के भी फोन को हैक किया गया.
सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि उनका फोन और वॉट्सऐप हैक कर लिया गया है. रविवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें कॉल या मैसेज न करें. सुले ने लिखा, "मेरा फोन और वॉट्सऐप हैक कर लिया गया है. कृपया मुझे मैसेज या कॉल न करें. मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं." एनसीपी (एसपी) नेता के करीबी सूत्र के अनुसार, हैकिंग के संबंध में पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें