वन नेशन वन इलेक्शन पर सुप्रिया सुले बोलीं, 'हकीकत तो ये है कि सरकार चुनाव कराने से...'
Supriya Sule News: एनसीपी (SP) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस बार हरियाणा का और महाराष्ट्र का चुनाव एक साथ नहीं कराया गया. उसकी वजह है कि सरकार चुनाव से डरती है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच एनसीपी (SP) सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मसलों को लेकर बातचीत की और अपनी राय रखी. उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए.
एनसीपी (SP) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा, ''अभी तक पूरा बिल सरकार ने भेजा नहीं है इसीलिए कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा. एक सशक्त लोकतंत्र में सारे चुनाव एक साथ कैसे कराए जा सकते हैं? कुछ फॉर्म्यूला तो सामने आए लेकिन एक सशक्त लोकतंत्र में ये थोड़ा मुश्किल लगता है.''
यह सरकार चुनाव कराने से डरती है- सुप्रिया सुले
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव कई सालों से नहीं हुए. हकीकत यह है कि यह सरकार चुनाव कराने से डरती है इसीलिए कई सालों से महानगरपालिकाओं के चुनाव महाराष्ट्र में नहीं हुए हैं और आम आदमी जाए तो जाए कहां? वे चुनाव करा सकते थे लेकिन यह सरकार चुनाव कराने से डरती है.''
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
सुप्रिया सुले ने कहा, ''महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव हरियाणा के साथ हुआ करता था लेकिन इस बार हरियाणा का और महाराष्ट्र का चुनाव एक साथ नहीं कराया गया. उसकी वजह है कि सरकार चुनाव से डरती है. वे हारने वाले हैं इसीलिए शायद एक साथ चुनाव कराने से डरते हैं.''
पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है? इस सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा, ''मैं विनम्रता से कहना चाहती हूं कि देश के प्रधानमंत्री बड़े ऊंचे ओहदे पर हैं. वह उम्र में भी बड़े हैं लेकिन बड़ी विनम्रता से मुझे यह कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं तब दुख होता है क्योंकि यह सारे लोग उनके साथ काम कर चुके हैं. कभी ना कभी उन्होंने गठबंधन में इन लोगों के साथ काम किया है. दुख होता है कि राजनीति के लिए प्रधानमंत्री ऐसी बातें करते हैं.''
राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा- सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने कहा, ''ऐसी राजनीति हमने कभी नहीं देखी है. जिस तरह से राहुल गांधी के लिए सत्ता में बैठे लोग भाषा बोलते हैं. हमारा महाराष्ट्र संस्कारी है, पता नहीं ये लोग कहां से आए हैं कि ऐसी भाषा बोलते हैं. राजनीति एक तरफ है लेकिन इस तरह के वक्तव्य होने के बाद भी उन्हें कोई कुछ नहीं कहता. यह बहुत गंदी राजनीति महाराष्ट्र में चल रही है. ये महाराष्ट्र को शोभा नहीं देता.
उन्होंने आगे कहा, ''हो सकता है कि राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा हो. राहुल गांधी देश के बड़े नेता हैं. उनके खिलाफ कुछ बोलने के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी काफी मेहनत करते हैं. उनके ऊपर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.''
आतिशी को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''आतिशी एक बेहद विद्वान और अच्छी महिला हैं. इंडिया अलायंस में आतिशी एक बेहतर संस्कारी महिला हैं लेकिन एक दुख हमेशा रहेगा कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं. मेरा विश्वास है कि आतिशी तब तक बेहद अच्छा काम करेगी और दिल्ली की जनता फिर एक बार अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी.''
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के पूर्व DGP संजय पांडे कांग्रेस में शामिल, मिल सकता है विधानसभा का टिकट