Supriya Sule Mobile Hacked: महाराष्ट्र में एनसीपी (SP) की सांसद और शरद पवार के बेटी सुप्रिया सुले का मोबाइल फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद ही इस बारे में जानकारी दी है. सांसद ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है साथ ही ये भी कहा कि सरकार को इस बारे में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है.


सुप्रिया सुले ने लिखा, ''मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है. कृपया मुझे मैसेज या फोन न करें. मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं. सुले के एक करीबी सूत्र के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से हैकिंग के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.






सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए- सुप्रिया सुले


सांसद सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "मैं सभी से अनुरोध करना चाहती हूं कि किसी का भी मोबाइल हैक किया जा सकता है. मेरा मोबाइल बंद था और फिर हमें पता चला कि कोई और मेरा व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है. मुझे पुणे के एसपी ऑफिस से तत्काल मदद मिली. सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, यह निजता का मामला है.''


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से जीत हासिल की थी. चुनाव के दौरान ये सीट काफी हाई प्रोफाइल माना गया. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर लोकसभा चुनाव में विजयी पताका लहराया. बारामती लोकसभा क्षेत्र में शरद पवार की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. इस सीट से खुद शरद पवार 6 बार सांसद रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में वक्फ के पास मस्जिद से भी ज्यादा खेती की जमीन, इस रिपोर्ट ने किया हैरान!